Vedanta Resources cuts gross debt: वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड (Vedanta Resources Limited) ने अपने कुल कर्ज में 1  अरब डॉलर की कटौती करने के लिए अपने सभी मैच्‍योर हो रहे कर्ज और बॉन्ड का भुगतान कर दिया है. वेदांता लिमिटेड की पैरेंट कंपनी वेदांता रिसोर्सेज लिमिटेड ने सोमवार को यह जानकारी दी.

3 साल में 4 अरब डॉलर घटाएगी कर्ज

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फरवरी, 2022 में कर्ज चुकाने में तेजी लाने की घोषणा के बाद से कंपनी अपने कर्ज में तीन अरब डॉलर की कमी ला चुकी है. कंपनी की योजना तीन साल में चार अरब डॉलर का कर्ज कम करने की है. कंपनी ने बयान में कहा, “वेदांता ने अपने लक्ष्य का 75 फीसदी सिर्फ 14 माह में पूरा कर लिया है.”

फिलहाल 6.8 अरब डॉलर है कर्ज

कंपनी का कुल कर्ज फिलहाल 6.8 अरब डॉलर है, जो मार्च, 2023 में 7.8 अरब डॉलर और मार्च, 2022 के अंत में 9.7 अरब डॉलर था. बयान के मुताबिक, वित्‍त वर्ष 24 के शेष अवधि के दौरान, हमारा मानना है कि हमारे वर्ल्‍ड क्‍लास एसेट बेस से मजबूत ऑपरेशन परफॉर्मेंस के साथ-साथ मजबूत कमोडिटी की कीमतों से वेदांता में और गिरावट आएगी. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें