Vedanta Interim Dividend: शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है. शेयर बाजार में हर दिन कोई ना कोई कॉरपोरेट एक्शन देखने को मिलते हैं. बाजार में पैसा कमाने के कई तरह के मौके मिलते हैं. इसमें शेयर में दांव लगाने के अलावा डिविडेंड इनकम भी शामिल हैं. डिविडेंड (Dividend) वाले शेयर में पैसा लगाकर निवेशकों की भी बढ़िया कमाई होती है. ऐसे में आज वेदांता लिमिटेड के शेयर में भी एक्शन देखने को मिल रहा है. आज (27 दिसंबर 2023) वेदांता के अंतरिम डिविडेंड की एक्स और रिकॉर्ड डेट है. बता दें कि अनिल अग्रवाल की कंपनी Vedanta अब निवेशकों इसी साल में चौथी बार अंतरिम डिविडेंड दे रही है. अबतक कंपनी पहले ही 3 बार अंतरिम डिविडेंड का ऐलान कर चुकी है. 

27 दिसंबर है एक्स डेट (Ex Date)

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने 18 दिसंबर की बोर्ड मीटिंग में साल के चौथे डिविडेंड का ऐलान किया है. एक्सचेंज फाइलिंग में Vedanta ने कहा कि 18 दिसंबर को हुई बोर्ड मीटिंग में शेयरहोल्डर्स के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी. 

कंपनी FY23 के लिए दूसरे अंतरिम डिविडेंड के तहत 1 रुपए के फेस वैल्यू पर 11 रुपए प्रति शेयर का ऐलान किया. यानी शेयरहोल्डर्स को 1100 फीसदी का मुनाफा मिल रहा है. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 27 दिसंबर तय किया गया है. कंपनी की बैलेंसशीट में आज तक जिन निवेशकों के नाम होंगे, सिर्फ उन्हें ही इस डिविडेंड का फायदा मिलेगा. 

2023 में Vedanta के डिविडेंड

कैलेंडर ईयर 2023 में वेदांता (Vedanta Dividend) ने इससे पहले 3 अंतरिम डिविडेंड दिए. इसके तहत 23 जनवरी, 2023 को 12.50 रुपए, 23 मार्च को 20.50 रुपए और 18 मई को 18.50 रुपए प्रति शेयर के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया. 

2023 में वेदांता का चौथा डिविडेंड

ऐलान तारीख      अंतरिम डिविडेंड (₹)

18 दिसंबर         11

18 मई              18.50

23 मार्च             20.50

23 जनवरी        12.50