भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart में स्वामित्व हिस्सेदारी रखने वाली अमेरिकी कंपनी Walmart ने फ्लिपकार्ट में शेयरहोल्डिंग रखने वाले Hedge Fund Tiger Global के निवेश को खरीद लिया है. Reuters ने Wall Street Journey के हवाले से एक रिपोर्ट में बताया कि टाइगर ग्लोबल ने अपने निवेशकों को इसे लेकर एक चिट्ठी लिखकर जानकारी दी है. फ्लिपकार्ट में टाइगर ग्लोबल की हिस्सेदारी खरीदने के लिए वॉलमार्ट ने 1.4 बिलियन डॉलर की रकम अदा की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फ्लिपकार्ट ने 2021 में अपनी हिस्सेदारी जापान के सॉफ्टबैंक, यूएस की रिटेलर कंपनी वॉलमार्ट और अन्य निवेशकों को बेच दिया था. टाइगर ग्लोबल की हिस्सेदारी फ्लिपकार्ट से खरीदे जाने के बाद ई-कॉमर्स की वैल्यू 35 बिलियन डॉलर हो गई है. Reuters ने मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया है कि फ्लिपकार्ट में शुरुआती हिस्सेदारी लेने वाली कंपनी Tiger Global और Accel पिछले साल ही अपनी बची हुई हिस्सेदारी वॉलमार्ट को बेचने की तैयारी कर रही थीं. टाइगर ग्लोबल की फ्लिपकार्ट में 4 फीसदी की हिस्सेदारी थी. 

बता दें कि वॉलमार्ट ने साल 2018 में फ्लिपकार्ट में लगभग 77 फीसदी हिस्सेदारी खरीद ली थी, इसके लिए लगभग 16 बिलियन डॉलर में डील हुई थी. कंपनी ने बाद में ये भी कहा था कि वो अगले चार सालों में कंपनी को पब्लिक भी कर सकती है.

वॉलमार्ट ने भारतीय ई-कॉमर्स दिग्गज पर अपना नियंत्रण मजबूत करने के लिए फ्लिपकार्ट में टाइगर ग्लोबल की शेष हिस्सेदारी खरीदी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि टाइगर ग्लोबल ने 1.2 बिलियन डॉलर के निवेश पर 3.5 बिलियन डॉलर का समग्र लाभ कमाया. इससे पहले 2021 के फंडिंग राउंड में फ्लिपकार्ट का मूल्य 37.6 बिलियन डॉलर आंका गया था. पिछली रिपोर्ट के अनुसार फ्लिपकार्ट में वॉलमार्ट की 72 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. टाइगर ग्लोबल के पास ई-कॉमर्स लीडर में 4 प्रतिशत हिस्सेदारी थी.

फ्लिपकार्ट समूह भारत की अग्रणी डिजिटल वाणिज्य संस्थाओं में से एक है और इसमें समूह की कंपनियां फ्लिपकार्ट, मिंत्रा, फ्लिपकार्ट होलसेल, फ्लिपकार्ट हेल्थ प्‍लस और क्लियरट्रिप शामिल हैं. 2007 में शुरू हुई, फ्लिपकार्ट ने 400 मिलियन से अधिक के रजिस्टर्ड ग्राहक आधार के साथ, 80 से अधिक श्रेणियों में 150 मिलियन से अधिक उत्पादों की पेशकश करते हुए, लाखों उपभोक्ताओं, विक्रेताओं, व्यापारियों और छोटे व्यवसायों को भारत की डिजिटल कॉमर्स क्रांति का हिस्सा बनने में सक्षम बनाया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें