Q2 Results: घाटे से मुनाफे में आई सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनी, दूसरी तिमाही में ₹204 करोड़ का मुनाफा
Q2 Results: यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (United India Insurance Company Ltd) ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 204.30 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Q2 Results: सार्वजनिक क्षेत्र की तीन जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के पुनरोद्धार की कहानी को पूरी करते हुये यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (United India Insurance Company Ltd) ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में 204.30 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है. पिछले साल समान अवधि में उसे 347.44 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
प्रीमियम आय में भी बढ़ोतरी
गत 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में कंपनी को प्रीमियम से 4,163.80 करोड़ रुपये की आय हुई जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 3,517.97 करोड़ रुपये थी. इस दौरान उसे 204.30 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ भी प्राप्त हुआ. समीक्षाधीन तिमाही के दौरान, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस का नेट क्लेम पेमेंट भी बढ़कर 3,845.95 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 3,707.56 करोड़ रुपये के दावों का भुगतान किया था.
ये भी पढ़ें- Stocks to Buy: 9 से 12 महीने में इन 3 स्टॉक्स में बनेगा मोटा पैसा, जानिए टारगेट
TRENDING NOW
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Jharkhand Election Results Live Updates: झारखंड चुनाव के आने लगे रुझान, इंडी गठबंधन को पीछे करते हुए भाजपा आगे
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
निवेश की बिक्री में कंपनी को एक साल पहले जहां 284.34 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था वहीं पिछली तिमाही में उसे 434.38 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. ब्याज लाभांश और किराये से प्राप्त लाभ 613.23 करोड़ रुपये से बढ़कर 624.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. हालांकि सॉल्वेंसी मार्जिन निर्धारित 1.5 के मुकाबले 0.38 है.
जानिए नेशनल इंश्योरेंस और द ओरिएंटल इंश्योरेंस का हाल
इससे पहले, नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (National Insurance Company Ltd) ने पिछले वित्त वर्ष की पहली छमाही में 1,768.46 करोड़ रुपये के नुकसान के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 44.82 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट घोषित किया था.
द ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड (The Oriental Insurance Company Ltd) ने भी वित्त वर्ष 2022-23 की पहली छमाही के दौरान अपने नेट लॉस को 3,586.93 करोड़ रुपये से कम कर 42.17 करोड़ रुपये कर दिया.
04:47 PM IST