अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश के खुदरा व्यापारियों को बड़ी राहत दी है. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि देश में डेढ़ करोड़ रुपये से कम के टर्नओवर  वाले खुदरा व्यापारियों को प्रधानमंत्री कर्मयोगी मानधन पेंशन लाभ योजना का लाभ मिलेगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए व्यापारियों को अपना आधार कार्ड नम्बर देना होगा. साथ ही व्यापारियों को खुद ही घोषित करना होगा कि उनका कारोबार कितने का है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आसानी से मिलगा ऋण

देश के व्यापारी काफी समय से कारोबार के लिए आसान ऋण उपलब्ध कराने की मांग करते रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए वित्त मंत्री ने छोटे व्यापारियों को 59 मिनट में एक करोड़ रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराने की योजना की भी घोषणा की.

यहां देखें लाइव टीवी

नहीं देना होगा ई वे बिल

बजट में वित्त मंत्री ने कहा कि व्यापारियों को जनवरी से ई वे बिल जमा करने की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने जनवरी से इलेक्‍ट्रोनिक इनवॉयस प्रणाली लागू हो जाएगी. इसके बाद व्यापारियों को ई वे बिल नहीं देना होगा. इलेक्‍ट्रोनिक इनवॉयस प्रणाली से इनवॉयस विवरण जारी होने के साथ ही इस केन्‍द्रीय प्रणाली में शामिल कर लिया जाएगा. इसका करदाता द्वारा रिटर्न फाइल करने से पूर्व उपयोग किया जा सकेगा।