Dividend Stock: टायर और रबर प्रोडक्ट सेक्टर की दिग्गज कंपनी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (Balkrishna Industries) साल 2024 में निवेशकों को बड़ा तोहफा दे सकती है. एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, टायर कंपनी FY24 के लिए तीसरे अंतरिम डिविवेंड (Interim Dividend) देने पर विचार कर रही है.  बता दें कि 53,417.41 करोड़ रुपये मार्केट कैप वाली टायर कंपनी ने FY2023 में निवेशकों को 800 फीसदी का डिविडेंड (Dividend) दे चुकी है.

Balkrishna Industries Dividend

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, BKT के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक 24 जनवरी 2024 को होने वाली है. इस बैठक में दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी करने के साथ वित्त वर्ष 2023-24 के लिए तीसरे अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) की घोषणा हो सकती है. कंपनी के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 के लिए तीसरा अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend), अगर घोषित किया जाता है, तो उन इक्विटी शेयरधारकों को भुगतान किया जाएगा जिनका नाम रिकॉर्ड डेट यानी 2 फरवरी, 2024 को कंपनी के सदस्यों के रजिस्टर में होगा.

ये भी पढ़ें- ₹55 से सस्ते IT स्टॉक ने दिया Bonus Share का तोहफा, मिलेगा 1 पर 2 मुफ्त शेयर, 6 महीने में दिया 43% रिटर्न

साल 2008 से लगातार डिविडेंड दे रही कंपनी

बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (Balkrishna Industries) ने मार्च 2023 में समाप्त होने वाले वर्ष के लिए 2 रुपये के फेस वैल्यू पर 800% या 16 रुपये प्रति शेयर के इक्विटी डिविडेंड की घोषणा की है. पिछले पांच वर्षों से, कंपनी ने नियमित रूप से डिविडेंड दिया है और इसका डिविडेंड ट्रैक रिकॉर्ड मजबूत है. कंपनी साल 2008 से लगातार डिविडेंड दे रही है. इससे पहले कंपनी ने साल 2023 में 4 बार डिविडेंड का ऐलान किया. अक्टूबर 2023 में 4 रुपये, अगस्त 2023 में भी 4 रुपये, जुलाई 2023 में भी 4 रुपये और फरवरी 2023 में भी 4 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था.

Balkrishna Industries Share Price

टायर कंपनी बालकृष्ण इंडस्ट्रीज (Balkrishna Industries) के स्टॉक रिटर्न की बात करें, तो बीते एक हफ्ते में स्टॉक में 5 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. एक महीने में शेयर 13.58 फीसदी, 3 महीने में 9 फीसदी और एक साल में 25 फीसदी तक बढ़ा है. 20 जनवरी को शेयर 4.60% की बढ़ोतरी के साथ 2763.20 के स्तर पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें- Bonus Share: ₹100 से सस्ते स्टॉक देगी 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर, एक साल में 90% से ज्यादा रिटर्न, शेयर पर टूटे निवेशक

(डिस्‍क्‍लेमर: यह किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)