Twitter News: ट्विटर यूजर्स के डेटा से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है. ताजा रिपोर्ट के मुताबिक Twitter के करीब 200 मिलियन यूजर्स का डाटा लीक हुआ है. इस डाटा लीक में 200 मिलियन Twitter यूजर्स की ई-मेल आईडी शामिल है. पिछले महीने भी ट्विटर यूजर्स के डाटा लीक की रिपोर्ट आई थी. Twitter यूजर्स के इस डाटा ऑनलाइन हैकर फोरम पर पब्लिश किया गया है. इसकी जानकारी एक सिक्योरिटी रिसर्चर ने दी है. डाटा लीक को बताया दुर्भाग्यपूर्ण इजराइली साइबर सिक्योरिटी-मॉनिटरिंग फर्म हडसन रॉक के सह-संस्थापक अलोन गैल ने लिंक्डइन पर लिखा, "दुर्भाग्य से इस डाटा लीक का इस्तेमाल टारगेट फिशिंग में होगा और बहुत सारी हैकिंग को अंजाम दिया जाएगा. यह सबसे महत्वपूर्ण लीक में से एक है." इस खबर के सामने आने के बाद से कई ट्विटर यूजर्स परेशान हैं.हालांकि ट्विटर ने अभी इस दावों पर कोई टिप्पणी नहीं की है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

24 दिसंबर को किया था खुलासा गैल ने पहली बार 24 दिसंबर को सोशल मीडिया पर इस बात का खुलासा करते हुए एक पोस्ट किया था. गैल ने यह भी लिखा था कि यह स्पष्ट नहीं है कि ट्विटर ने मामले की जांच करने या उसका समाधान करने के लिए क्या कार्रवाई की है. हैकर फोरम पर डाटा लीक एक स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया गया है. हैकर फोरम पर पोस्ट होने के बाद तमाम ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी डाटा लीक शेयर किया गया है.