TVS MOTOR Q2 Results: ऑटो सेक्टर की कंपनी TVS Motor ने सितंबर तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. मजबूत प्रदर्शन के बावजूद शेयर पर दबाव देखने को मिला. Q2 में टीवीएस मोटर का ऑपरेशनल रेवेन्यू 13% ग्रोथ के साथ 9228 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग EBTDA 20% ग्रोथ के साथ 1080 करोड़ रुपए रहा. PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स 24% ग्रोथ के साथ 897 करोड़ रुपए रहा, जबकि नेट प्रॉफिट 23.4% उछाल के साथ 663 करोड़ रुपए रहा. यह शेयर 3 फीसदी टूटकर 2582 रुपए पर बंद हुआ.

TVS MOTOR Result Updates

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

TVS MOTOR ने कहा कि सितंबर तिमाही में कंपनी ने अब तक का सर्वोच्च रेवेन्यू 9228 करोड़ रुपए रिपोर्ट की है. 1080 करोड़ रुपए का ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी कंपनी के इतिहास में सबसे ज्यादा है. ऑपरेटिंग EBITDA मार्जिन 70bps बढ़कर 11.7% रहा. Q2 में कंपनी ने TVS Jupiter 110 को लॉन्च किया. बाजार से इसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.

सेल्स के आधार पर Q2 कैसा रहा?

एक्सपोर्ट को छोड़कर दोपहिया और तीन-पहिया वाहनों की ओवरऑल सेल्स में 14% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 12.28 लाख यूनिट रहा. यह अब तक किसी एक तिमाही में सबसे ज्यादा है. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी ने 10.74 लाख यूनिट वाह बेचे थे. मोटर साइकिल की बिक्री 14% ग्रोथ के साथ 5.60 लाख यूनिट रही जबकि स्कूटर की बिक्री 17% ग्रोथ के साथ 4.90 लाख यूनिट रही. दोपहिया वाहनों के एक्सपोर्ट में 16% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 2.78 लाख यूनिट रहा. तीन पहिया वाहनों की कुल बिक्री 38000 के करीब रही.