Dividend Stocks: टीवीएस होल्डिंग लिमिटेड ने निवेशकों को गुड न्यूज दिया है. कंपनी ने शेयर होल्डर्स के लिए हर शेयर 94 रुपए के बंपर डिविडेंड का ऐलान किया है. 2 फीसदी की तेजी के साथ यह शेयर 8090 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. बता दें कि यह TVS Motor की होल्डिंग कंपनी है. इस कंपनी में इसके 50.26% हिस्सेदारी है. टीवीएस होल्डिंग ने एक साल में 97 फीसदी का दमदार रिटर्न भी दिया है.

TVS Holdings Dividend Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, TVS Holdings ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 5 रुपए के फेस वैल्यु पर 1880% यानी प्रति शेयर 94 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. डिविडेंड के रूप में कंपनी 190 करोड़ रुपए बांटेगी. रिकॉर्ड डेट 2 अप्रैल 2024 को निश्चित किया गया है. अगले 30 दिनों के भीतर डिविडेंड का भुगतान कर दिया जाएगा. 

TVS Motor की होल्डिंग कंपनी है

TVS Holdings टीवीएस ग्रुप की होल्डिंग कंपनी है जिसका पुराना नाम सुंदरम क्लेटॉन लिमिटेड था. टीवीएस मोटर देश की दिग्गज ऑटो कंपोनेंट एंड डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी है. दिसंबर तिमाही के आधार पर टीवीएस होल्डिंग लिमिटेड में VS Trust  के पास 51.02% स्टेक है जिसके ट्रस्टी वेणु श्रीनिवासन हैं. इंडिविजुअल प्रमोटर के तौर पर उनके पास 11.78% हिस्सेदारी है. सुंदरम फाइनेंस होल्डिंग के पास 7.49% हिस्सेदारी है. इस कंपनी में प्रमोटर्स के पास 74.45% और पब्लिक के पास 12.21% हिस्सेदारी है. TVS Holdings का शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 8090 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.  52 वीक का हाई 9545 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है.