व्यापारियों के संगठन चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री(सीटीआई) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिख कर उनसे व्यापारियो के लिए इन्श्योरेंस और पेन्शन स्कीम लाने की मांग की है. सीटीआई के कन्वीनर बृजेश गोयल ने कहा कि हमने पत्र में मांग की है कि व्यापारियों की समाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखते उनके लिए पेंशन व हेल्थ कवर योजना का होना अनिवार्य है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टैक्स जमा करने में व्यापारियों की है भूमिका

उन्होंने कहा कि व्यापारी वह कड़ी होता है, जो जनता और सरकार के बीच टैक्स कलेक्शन का काम करता है लेकिन विडंबना देखिए कि जब तक वह व्यापार करे तब तक तो ठीक है और फिर उसके बाद उसके जीवनयापन का रास्ता ही खत्म सा हो जाता है. पत्र के माध्यम से व्यापारियों ने मांग की कि 60 वर्ष के बाद व्यापारियों के लिए भी पेंशन की व्यवस्था की जाए और साथ ही 20 लाख से 50 लाख रुपये तक का हेल्थ कवर भी उपलब्ध कराया जाए।.

व्यापारियों की होती है अनदेखी

बृजेश गोयल ने कहा कि देश के तमाम वर्गों को लेकर केंद्र सरकार कई तरह की योजनाएं बनाती है जैसे पेंशन योजना, हेल्थ योजना आदि लेकिन व्यापारी वर्ग ही ऐसा है, जिसकी अनदेखी हमेशा से होती रही है. जबकि व्यापारी वर्ग हर मामले में सरकार की सहायता करता है. सरकार को रेवेन्यू देता है, उत्पाद पर जो टैक्स लगता है, उसे जनता से लेकर सरकार तक पहुंचाता है. जब कभी भी देश में कोई आपदा आती है तो व्यापारी वर्ग ही ऐसा वर्ग है, जो सहायता में सबसे ज्यादा सहयोग करता है लेकिन उसकी उम्र अधिक होने पर जब उसकी कार्यक्षमता खत्म हो जाती है तो सरकार उसे दरकिनार कर देती है.

व्यापारियों को है उम्मीद

व्यापारी के मन में यह डर हमेशा रहता है कि आखिर जब वह काम धंधा करने के लायक नहीं रहेगा तो उम्र के उस पढ़ाव में उसका जीवन यापन कैसे चलेगा. इसी डर पर ध्यान केंद्रित करते हुए सीटीआई की ओर से केन्द्र सरकार को पत्र लिखा गया है. व्यापारियों ने कहा कि उम्मीद है कि जल्द ही केंद्र सरकार इस विषय में जरूर कोई योजना लाएगी.