कार बनाने वाली जापानी कंपनी टोयोटा ने शुक्रवार को अपनी 24 लाख से अधिक हाईब्रिड कारों को ग्राहकों से वापस मंगवाया है ताकि उनमें तकनीकी खामी दूर की जा सके. इन कारों में एक ऐसी त्रुटि है जिससे इनके दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा है. कंपनी ने करीब महीने भर पहले ही अपनी हाइब्रिड कारों को वापस मंगाने के एक फैसले की एक और घोषणा की थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सितंबर में कंपनी ने दुनियाभर में अपनी 10 लाख से अधिक हाइब्रिड कारों को वापस बुलाया था. उस समय इन कारों में एक तकनीकी त्रुटि थी जिससे कार में आग लगने की संभावना थी. इस बार कंपनी ने प्रायस और ऑरिस मॉडल की हाइब्रिड कारें वापस मंगवायी हैं. इनका विनिर्माण अक्टूबर 2008 से नवंबर 2014 के बीच किया गया था. इस त्रुटि से प्रभावित 10 लाख से अधिक कारें अकेले जापान में हैं.

इसके अलावा 8,30,000 कारें उत्तरी अमेरिका, 2,90,000 कारें यूरोप, 3,000 कारें चीन और बाकी अन्य देशों के बाजारों में हैं. टोयोटा ने एक बयान में कहा कि वापस बुलायी गई कारों में 2014 और 2015 में पहले वापस बुलायी गई कारें भी शामिल हैं.