'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' को ब्रिटेन के सेंसर बोर्ड ने दिया 12A सर्टिफिकेट, जानिए क्या है इसका मतलब?
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान को ब्रिटेन में 12ए सर्टिफिकेट दिया गया है. इसका मतलब है कि थियेटर में इस फिल्म को 12 साल से कम उम्र के बच्चे अकेले देखने नहीं जा सकते हैं.
ब्रिटिश राज की पृष्ठभूमि पर बनी आमिर खान और अमिताभ बच्चन की फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान को ब्रिटेन में 12ए सर्टिफिकेट दिया गया है. इसका मतलब है कि थियेटर में इस फिल्म को 12 साल से कम उम्र के बच्चे अकेले देखने नहीं जा सकते हैं. भारत में फिल्म को यूए सर्टिफिकेट मिला है, जो ब्रिटेन के 12ए के समान ही है.
इस सेंसर सर्टिफिकेट का मतलब है कि फिल्म का कंटेंट थोड़ा व्यस्क किस्म का है और यदि माता-पिता अपने बच्चों को साथ ले जाना उचित समझते हैं, तो ले जा सकते हैं. वर्ना नहीं. फिल्म की पृष्ठिभूमि भारत में ब्रिटिश राज पर आधारित है और इसलिए माना जा रहा है कि ब्रिटेन में भी फिल्म अच्छा खासा कारोबार कस सकती है.
शुरू हुई एडवांस बुकिंग
फिल्म की एडवांस बुकिंग 3 नवंबर से सभी थियेटरों में शुरू हो गई है. शुरुआती अनुमानों के मुताबिक पहले सप्ताह के करीब आधे टिकट बुक चुके हैं. ऑनलाइन स्टार्टअप 'बुक माय शो' पर एडवांस बुकिंग की स्थिति के मुताबिक कई थियेटर में पहले दिन के करीब 90% टिकट बुक हो चुके हैं. अभी फिल्म रिलीज होने में चार दिन बाकी हैं और ऐसे में ट्रेड विश्लेषकों का मानना है कि फिल्म का पहला हफ्ता रिलीज से पहले ही हाउसफुल हो जाएगा.
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान को देश-विदेश के करीब 6000 थियेटरों में रिलीज किया जा रहा है और उम्मीद जताई जा रही है कि ये फिल्म अपने पहले दिन ही 50 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर लेगी. अभी तक कोई भी हिंदी फिल्म इतनी कमाई नहीं कर सकी है.