दिवाली पर रिलीज हुई अमिताभ बच्चन और आमिर खान स्टारर फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को सबसे बड़ी ओपनिंग मिली. रिलीज के साथ ही पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई करते हुए 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने 52 करोड़ रुपए कमा लिए. हालांकि, दूसरे दिन रिस्पॉन्स थोड़ा ठंडा नजर आया. खराब क्रिटिक और ऑडियंस रिव्यू के बाद दूसरे दिन 28 करोड़ की ही कमाई कर सकी है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक, 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' की दूसरे दिन कमाई सिर्फ 28 करोड़ रुपए रही. ओपनिंग के बाद कमाई में करीब 45% की गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि वीकएंड पर फिल्म का कलेक्शन बढ़ सकता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

100 करोड़ क्लब में शामिल होगी फिल्म

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' ने बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग दी. इसी की बदौलत अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म तीन दिन में ही 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लेगी. गुरुवार और शुक्रवार को ही फिल्म ने 78 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार और रविवार को फिल्म के कलेक्शन में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.

फिल्म का बजट 300 करोड़

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' में पहली बार अमिताभ बच्चन और आमिर खान की जोड़ी नजर आई है. बॉक्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, फिल्म का कुल बजट करीब 300 करोड़ रुपए का है. जबकि दो दिन में सिर्फ 78 करोड़ की कमाई हुई है. फिल्म को अच्छे रिव्यू भी नहीं मिले हैं. ऐसे में आगामी हफ्ता फिल्म के लिए बेहद अहम है. हालांकि, यह अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग डे पर कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.

कमजोर है फिल्म की कहानी

'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के रिव्यू में फिल्म की कहानी को काफी कमजोर बताया गया है. 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को चार दिन का वीकेंड मिला है. ऐसे में अगर फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करती जाती है तो यह अपने बजट से ऊपर निकल सकती है. 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां' को विजय कृष्णा आचार्य ने डायरेक्ट किया है. आचार्य ने इससे पहले 'धूम 3' बनाई थी, जिसमें भी आमिर खान और कैटरीना कैफ थे.