Thermax Share Price: कमजोर बाजार में हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी Thermax Ltd के शेयर में तेजी आई है. कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 6.90 फीसदी तक उछला है. शेयर में तेजी ऑर्डर मिलने की खबर का असर है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Thermax ग्रुप की सब्सिडियरी को 513 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है. यह ऑर्डर दक्षिण अफ्रीका की एक कंपनी से मिला है. कंपनी के शेयर ने (Thermax Share Price) ने शेयरधारकों को एक साल में 140% से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

Thermax Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसकी सब्सिडियरी  Thermax Babcock & Wilcox Energy Soln Ltd (TBWES) को Jindal Energy Botswana Pty Ltd से ऑर्डर मिला है. इसके तहत कंपनी को दक्षिण अफ्रीका के बोत्सवाना में 600 MW का ग्रीनफिल्ड एनर्जी प्रोजेक्ट सेटअप करना है. इस ऑर्डर की वैल्यू 513 करोड़ रुपये (लगभग 61.464 मिलियन डॉलर) है. 2X 550 TPH बॉयलर की सप्लाई के लिए ऑर्डर है. इसे 23 महीनों में पूरा किया जाना है.

ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में रॉकेट हुआ ये Railway PSU Stock, ₹750 करोड़ ऑर्डर का असर, 1 साल में 245% रिटर्न

फाइलिंग में कहा गया है कि TBWES प्रोजेक्ट के लिए डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, विनिर्माण, परीक्षण, आपूर्ति, स्थापना और कमीशनिंग का पर्यवेक्षण व प्रदर्शन परीक्षण का काम करेगी. Thermax ने एक बयान में कहा कि उत्पादित बिजली का उद्देश्य देश की बढ़ती बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए राष्ट्रीय उपयोगिता बिजली कंपनी को बेचना है.

Thermax Share History

शुक्रवार (5 जुलाई) को BSE पर शेयर 6.90 फीसदी चढ़कर 5650 के स्तर पर पहुंच गया. स्टॉक रिटर्न की बात करें तो बीते 3 महीने में यह 21 फीसदी और 6 महीनेमें 70 फीसदी बढ़ा है. पिछले एक साल में स्टॉक 142 फीसदी और दो साल में 170 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. कंपनी का मार्केट कैप 66,841.32 करोड़ रुपये है. स्टॉक का 52 वीक हाई 5697.95 और लो 2196.30 है.