बॉयलर, कूलिंग उपकरण समेत इंजीनियरिंग सॉल्‍यूशन उपलब्‍ध कराने वाली कंपनी थर्मैक्स की यूरोप में स्थित सहायक कंपनी (Subsidiary) इस साल में मुनाफे में आ जाएगी. कंपनी के MD&CEO एमएस उन्नीकृष्णन ने 'जी बिजनेस' से खास बातचीत में कंपनी की आगामी योजना के बारे में बताया. उन्‍होंने कहा कि थर्मेक्‍स की चीन में मौजूद सहायक इकाई को बंद किया जाएगा. हालांकि अभी अंतिम फैसला नहीं हुआ है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बड़े प्रोजेक्‍ट मिलने की उम्‍मीद

वित्‍त वर्ष 2020 के अनुमान पर उन्‍नीकृष्‍णन ने कहा कि कंपनी को बड़े प्रोजेक्‍ट मिलने की उम्‍मीद कम है. मध्‍यम आकार के प्रोजेक्‍ट कंपनी को मिल सकते हैं. कंपनी को 10 मिलियन डॉलर से ऊपर के प्रोजेक्‍ट मिल सकते हैं. कंपनी को विदेश से अच्‍छे ऑर्डर मिले थे. इस साल भी बड़े ऑर्डर मिलने की उम्‍मीद है. 

क्‍या है प्‍लान

उन्‍नीकृष्‍णन ने कहा कि कंपनी का इस साल कैपिटल एक्‍सपेंडिचर का बड़ा प्‍लान नहीं है. कंपनी डिजिटाइजेशन पर कुछ खर्च करेगी. कंपनी अगले वित्‍त वर्ष के लिए प्‍लानिंग कर रही है, लेकिन अभी वह फाइनल नहीं हुआ है.

ई स्‍टीम बनाने का काम शुरू

उन्‍नीकृष्‍णन ने कहा कि पोलिश और डेनिश फैक्‍ट्री में ई स्‍टीम बनाने का काम शुरू कर दिया है. इस साल कंपनी की नए प्रोडक्‍ट लॉन्‍च करने की संभावना कम है. कंपनी के शोध और विकास से कुछ नए प्रोडक्‍ट बाद के वर्षों में लॉन्‍च होंगे.