THERMAX Share: हैवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी थर्मेक्स लिमिटेड (Thermax Ltd) ने वीकेंड में बड़ी जानकारी दी है. शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसकी सब्सिडियरी कंपनी थर्मेक्स बैबकॉक एंड विलकॉक्स एनर्जी सॉल्यूशंस को 516 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 2 CFBC बॉयलर्स के लिए है. शुक्रवार (13 सितंबर) को शेयर 1.80% बढ़कर 4727.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ.

THERMAX Order: ₹516 करोड़ का वर्क ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक्स एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, THERMAX की सब्सिडियरी Thermax Babcock & Wilcox Energy Solutions Limited (TBWES) को Jindal Energy Botswana Pty Ltd से 2  o 550 TPH Circulating Fluidised Bed Combustion (CFBC) के लिए ऑर्डर हासिल हुआ है. इस ऑर्डर की कुल वैल्यू 516 करोड़ रुपये है. इस ऑर्डर को 25.5 महीने में पूरा किया जाना है. इसके तहत कंपनी को 2 X 550 TPH CFBC बॉयलर का डिजाइन, इंजीनियरिंग, मैन्युफैक्चरिंग, टेस्टिंग, सप्लाई, सुपरविजन (स्थापना, प्री-कमीशनिंग, कमीशनिंग) और परफॉर्मेंस टेस्टिंग करना है.

ये भी पढ़ें- 5-15 दिन में ताबड़तोड़ रिटर्न वाले 5 दमदार Stocks

THERMAX Share History: सालभर में 70% रिटर्न

स्टॉक की परफॉर्मेंस की बात करें तो एक हफ्ते में यह 9 फीसदी चढ़ा है. हालांकि, 3 महीने में इसमें 11 फीसदी की गिरावट आई है. बीते 6 महीने में शेयर 31 फीसदी, साल 2024 में अब तक 53 फीसदी से ज्यादा उछला है. पिछले एक साल में स्टॉक 70 फीसदी और 2 वर्ष में 93 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 5,835 रुपये है, जो इसने 8 जुलाई 2024 को बनाया था. 52 वीक लो 2500 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 56,328.16 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें- किसानों के लिए सुनहरा मौका! पंजाब सरकार ने शुरू की सोलर पंप स्कीम, जानें आवेदन करने की अंतिम तारीख

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)