ITC employees salary: आईटीसी समूह में वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान सालाना एक करोड़ रुपये से ज्यादा वेतन (ITC employees salary above Rs 1 crore) पाने वाले कर्मचारियों की संख्या 44 प्रतिशत बढ़ गई.कंपनी की सालाना रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई. पीटीआई की खबर के मुताबिक, आईटीसी की लेटेस्ट वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया कि 2020-21 में प्रति माह 8.5 लाख रुपये या सालाना एक करोड़ रुपये से ज्यादा वेतन पाने वाले आईटीसी कर्मचारियों की कुल संख्या 220 थी, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 153 थी. सालाना रिपोर्ट में कहा गया कि 220 ऐसे कर्मचारी थे, जो पूरे वित्त वर्ष में कार्यरत थे और जिन्हें इस दौरान कुल मिलाकर 102 लाख रुपये यानी प्रति माह 8.5 लाख रुपये या इससे ज्यादा पारिश्रमिक मिला. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर का पैकेज

खबर के मुताबिक, कंपनी (ITC) ने बताया कि वित्त वर्ष 2021-22 में आईटीसी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर संजीव पुरी को मिला कुल सैलरी पैकेज 5.35 प्रतिशत बढ़कर 12.59 करोड़ रुपये हो गया. इसमें 2.64 करोड़ रुपये का टोटल सैलरी 49.63 लाख रुपये का बेनिफिट/ दूसरे बेनिफिट और 7.52 करोड़ रुपये का प्रदर्शन बोनस शामिल है.

आईटीसी के कर्मचारियों की कुल संख्या

सालाना रिपोर्ट में कहा गया कि पुरी का वेतन सभी कर्मचारियों की सैलरी के औसत के मुकाबले 224 गुना था. उनका ग्रोस पैकेज वित्त वर्ष 2020-21 में 11.95 करोड़ रुपये था. आईटीसी (ITC) के कर्मचारियों की कुल संख्या 31 मार्च, 2022 तक 23,829 थी, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 8.4 प्रतिशत कम है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

नतीजे भी आए थे अच्छे

आईटीसी लिमिटेड का इंटीग्रेटेड नेट प्रॉफिट (एकीकृत शुद्ध लाभ) वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में 11.60 प्रतिशत बढ़कर 4,259.68 करोड़ रुपये रहा था. इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी (ITC) ने 3,816.84 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट (शुद्ध लाभ) कमाया था.