Term Insurance: नए साल से टर्म इंश्योरेंस की दरों में बढ़ोतरी तय, ओमिक्रॉन को लेकर बीमा क्षेत्र के लिए खास हैं दो हफ्ते
Term Insurance: बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के MD और CEO तरुण चुग के मुताबिक इंश्योरेंस कंपनियों ने दरें बढ़ाने की डेडलाइन दे दी है.
Term Insurance: अगर आप टर्म इंश्योरेंस प्लान लेने का सोच रहे हैं तो जल्द फैसला कर लीजिए. दरअसल जनवरी यानी नए साल से टर्म इंश्योरेंस प्लान की दरों में बड़ी बढ़ोतरी होना तय है. बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस के MD और CEO तरुण चुग के मुताबिक इंश्योरेंस कंपनियों ने दरें बढ़ाने की डेडलाइन दे दी है. इसलिए दिसंबर के बाद टर्म प्लान पॉलिसी में रेट बढ़ाना सभी कंपनियों के लिए जरुरी होगा.
ऑमिक्रॉन से सहमा इंश्योरेंस सेक्टर
तरुण चुग का मानना है कि कुल बढ़ोतरी का कुछ हिस्सा कंपनियां खुद वहन करेंगी और बाकी ग्राहकों पर डालेंगी. इस बढ़ोतरी के बाद भी दुनिया के बाकी देशों के मुकाबले भारत में टर्म प्लान इंश्योरेंस की दरें कम ही रहेंगी, क्योंकि अभी भी देश में इनकी दरें तुलनात्मक रुप से कम हैं. वहीं ओमिक्रॉन से इंश्योरेंस सेक्टर पर पड़ने वाले असर पर तरुण चुग का मानना है कि अगर वायरस का असर खतरनाक होता है तो इस सेक्टर पर काफी निगेटिव असर पड़ेगा. वहीं अगले दो हफ्ते इसे लेकर काफी महत्वपूर्ण हैं. दो हफ्ते बाद इसे लेकर पूरी स्थिति साफ हो जाएगी.
बजाज आलियांज ने लॉन्च किए 2 प्लान
आपको बता दें कि बजाज आलियांज लाइफ इंश्योरेंस ने 6 प्रतिशत गारंटीड रिटर्न के सेविंग विद गारंटी लाइफ इंश्योरेंस के 2 प्लान लॉन्च किए हैं. पॉलिसी होल्डर्स के लिए उनके फाइनेंशियल टारगेट्स के आधार पर गारंटीड इनकम की पेशकश करने के लिए इसे डिजाइन किया गया है.
Zee Business Hindi Live यहां देखें