उम्मीद से क्यों कम रहे हैं TCS के तिमाही नतीजे, कंपनी के COO ने बताई यह वजह
टाटा कंसल्टेंसी सविर्सिज (टीसीएस) को इस तिमाही में शुद्ध लाभ 10.8 प्रतिशत बढ़कर 8,131 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 7,340 करोड़ रुपये रहा था.
देश की सबसे बड़ी साफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सविर्सिज (टीसीएस) ने अपनी पहली तिमाही ने नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को इस तिमाही में शुद्ध लाभ 10.8 प्रतिशत बढ़कर 8,131 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 7,340 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी के निदेशक मंडल ने जून तिमाही के लिये शेयरधारकों के लिए पांच रुपये प्रति शेयर का लाभांश देने की सिफारिश की है. सालाना आधार पर प्रति शेयर लाभ (ईपीएस) 13 प्रतिशत बढ़ कर 21.67 रुपये रहा. उधर, मार्केट एक्सपर्ट इन नतीजों को उम्मीद से कम बता रहे हैं.
टीसीएस के सीओओ एन. गणपति सुब्रमणियन का कहना है कि डॉलर के मुकाबले रुपये की लगातार मजबूती और यूएस फेड बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती से हो रही उथल-पुथल का कंपनी के मुनाफे पर असर पड़ा है.
टीसीएस का रिवेन्यू इस साल अप्रैल से जून की पहली तिमाही में 11.4 प्रतिशत बढ़कर 38,172 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
कंपनी ने बताया कि इस तिमाही के दौरान कंपनी ने 12,356 कर्मचारियों को जोड़ा है. पांच साल में यह सबसे बड़ी वृद्धि है. इसे मिलाकर कंपनी के कर्मचारियों की कुल संख्या 4,36,641 तक पहुंच गई.
कंपनी के कारोबार में डिजिटल कारोबार से आय का हिस्सा 32.2 प्रतिशत रहा है. पिछले साल की पहली तिमाही के मुकाबले यह 42.1 प्रतिशत अधिक रहा है.
मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी को मुनाफा भले ही 8131 करोड़ रुपये का रहा हो, लेकिन इस कुल आय में अन्य आय का हिस्सा काफी बड़ा है. कंपनी को 1680 करोड़ की अन्य आय हुई है. एक्सपर्ट बताते हैं कि कंपनी की आय का अनुमान 38480 करोड़ रुपये का था, लेकिन आय हुई है 38172 करोड़ की. एक्सपर्ट का कहना है कि कंपनी की आमदनी में गिरावट ही दर्ज हुई है.