सॉफ्टवेयर कंपनी TCS को 7901 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ, 23% की बढ़ोतरी
भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही जुलाई-सिंतबर में 22.57 प्रतिशत बढ़कर 7901 करोड़ रुपये हो गया है.
नई दिल्ली: भारत की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर निर्यातक टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही जुलाई-सिंतबर में 22.57 प्रतिशत बढ़कर 7901 करोड़ रुपये हो गया है. टीसीएस का ये रिजल्ट बाजार के अनुमानों के मुताबिक है. बीते कुछ दिनों से शेयर बाजार में बने दबाव के देखते हुए टीसीएस का रिजल्ट एक खुशखबरी बनकर आया.
टीसीएस के शुद्ध लाभ में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले 7.6 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई, जबकि पिछले साल की दूसरी तिमाही से तुलना की जाए तो ये बढ़ोतरी 22.6 प्रतिशत है. इस दौरान कंपनी की आय 36,854 करोड़ रुपये रही, जो बीते साल की समान अवधि के मुकाबले 20.7 प्रतिशत अधिक है.
रिजल्ट की घोषणा करते हुए कंपनी के सीईओ और प्रबंध निदेशक राजेश गोपीनाथ ने कहा, 'हमें खुशी है कि दूसरी तिमाही में हमने चौतरफा जोरदार प्रदर्शन किया है. सभी वर्टिकल में डिजिटल ट्रांसफॉरमेशन की मांग बढ़ने और बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं तथा बीमा (बीएफएसआई) में तेजी जारी रहने के चलते आय में बढ़ोतरी हुई है.'
टीसीएस ने प्रति शेयर 4 रुपये का लाभांश घोषित किया है. ये लाभांश उन शेयरधारकों को दिया जाएगा जिनके पास 24 अक्टूबर को कंपनी के शेयर होंगे. कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 26.5 प्रतिशत रहा, जो पिछले साल के मुकाबले 144 अंक अधिक है. समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या में 10,227 की बढ़ोतरी हुई. दूसरी तिमाही के अंत में कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 4.11 लाख थी. कंपनी ने बताया कि उसके कुल कर्मचारियों में 35.7 प्रतिशत महिलाएं हैं.
कंपनी ने बताया कि उसने 100 मिलियन डॉलर की श्रेणी में चार, 20 मिलियन डॉलर की श्रेणी में सात और 10 मिलियन डॉलर की श्रेणी में 10 नए ग्राहकों को जोड़ा है. इसके अलावा एक मिलियन डॉलर की श्रेणी में 11 नए ग्राहकों को जोड़ा गया है.