Tata Steel Q4 Results: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी और देश की बड़ी स्टील निर्माता टाटा स्टील (Tata Steel) ने बुधवार को बाजार बंद होने के बाद तिमाही नतीजो का एलान किया है. मार्च में खत्म होने वाली चौथी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 64 फीसदी की गिरावट आई है. चौथी तिमाही में टाटा स्टील ने 554.56 करोड़ रुपये का मुनाफा रिकॉर्ड किया है. वहीं, कंपनी की आय 58,863.22 करोड़ रही है. टाटा स्टील ने अपने निवेशकों के लिए 360 फीसदी के डिविडेंड (Tata Steel Dividend) का भी एलान किया है. 

Tata Steel Q4 Results: चौथी तिमाही में घटा मुनाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Tata Steeel ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि मार्च, 2024 को समाप्त बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही का कंसो मुनाफा 64.59 फीसदी घटकर 554.56 करोड़ रुपये रह गया है. कंपनी ने बताया कि प्राप्तियां कम रहने और कुछ असाधारण मदों की वजह से उसकी मुनाफा घटा है. एक साल पहले समान अवधि में कंपनी ने 1,566.24 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था. 

जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय 63,131.08 करोड़ रुपये से घटकर 58,863.22 करोड़ रुपये रह गई. कंपनी का खर्च एक साल पहले के 59,918.15 करोड़ रुपये के मुकाबले 56,496.88 करोड़ रुपये रहा. कम प्राप्तियों के कारण इसके राजस्व में छह प्रतिशत की कमी आई, जिसकी आंशिक भरपाई भारत में अधिक मात्रा से हुई. 

Tata Steel Dividend: 360 फीसदी डिविडेंड का एलान

टाटा स्टील के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 1 रुपये फेस वैल्यू वाले शेयर के लिए 3.60 रुपये का डिविडेंड देने का एलान किया है. बोर्ड ने निजी नियोजन के आधार पर गैर परिवर्तनीय डिबेंचर (एनसीडी) के माध्यम से 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के लिए एक या अधिक किस्तों में अतिरिक्त ऋण प्रतिभूतियों को जारी करने को भी मंजूरी दी है. 

1 साल में दिया 60 फीसदी से अधिक रिटर्न

टाटा स्टील के शेयर प्राइस (Tata Steel Share Price) की बात करें, तो बुधवार को कारोबार के अंत में कंपनी का शेयर 0.3 फीसदी की गिरावट के साथ करीब 174.20 रुपये पर बंद हुआ है. पिछले 1 साल में Tata Group के इस शेयर ने निवेशकों को 62 फीसदी और 6 महीने में 36 फीसदी का रिटर्न दिया है. शेयर का 52 वीक हाई 178 रुपये और 52 वीक लो 105.65 रुपये है.