Tata Steel Share Price: टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा स्टील (Tata Steel) अभी किसी अन्य नए अधिग्रहण के लिए उत्सुक नहीं है. कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) टी वी नरेंद्रन (TV Narendran) ने ऐसे समय में यह बयान दिया है जब वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) अपने स्टील और स्टील बनाने वाले कच्चे माल के कारोबार की समीक्षा व मूल्यांकन कर रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वेदांता लिमिटेड (Vedanta Ltd) ने जून में कहा था कि वह तुरंत समीक्षा शुरू करेगा और अपने कुछ या सभी इस्पात व्यवसायों की संभावित रणनीतिक बिक्री सहित विकल्पों की एक विस्तृत श्रृंखला का मूल्यांकन करेगी.

ये भी पढ़ें- आधी कीमत पर एग्री मशीनें खरीदने का बड़ा मौका, हरियाणा सरकार दे रही बंपर सब्सिडी, जानिए पूरी डीटेल

नरेंद्रन ने वेदांता लिमिटेड ((Vedanta Ltd)) के इस्पात व्यवसाय को खरीदने में उनकी कंपनी की रुचि पर पूछे सवाल पर कहा, हम किसी अन्य नए अधिग्रहण के लिए उत्सुक नहीं हैं… हमें इसकी जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील की मौजूदा साइट पर अभी करने को बहुत कुछ है.

उन्होंने टाटा स्टील के ब्रिटेन स्थित परिचालन के बारे में कहा, हम ब्रिटेन सरकार के साथ समाधान के लिए बातचीत कर रहे हैं. हम सरकार (वहां की) के साथ आम सहमति बनाना चाहेंगे. 

ये भी पढ़ें- आज ही शुरू करें ये बिजनेस, लाखों में कमाएं, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी

नरेंद्रन ने कहा कि फिलहाल ब्रिटेन में समस्या नहीं है और उत्पादन प्रभावित नहीं हुआ है. लेकिन बात यह है कि संपत्तियां पुरानी हैं और वो बहुत भरोसेमंद नहीं रह गई हैं.

ये भी पढ़ें- अनार की ये 5 किस्में, कराएगी तूफानी कमाई

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें