Tata Group की ये कंपनी डिबेंचर से जुटाएगी ₹2,700 करोड़, शेयर पर रखें नजर
Tata Group Stock: नॉन-कंर्विटवल डिबेंचर (NCD) के आवंटन की तारीख 27 मार्च है और इसकी मैच्योरिटी डेट 26 मार्च, 2027 है.
![Tata Group की ये कंपनी डिबेंचर से जुटाएगी ₹2,700 करोड़, शेयर पर रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/2024/03/19/172985-tata-group.jpg?im=FitAndFill=(1200,900))
Tata Steel Share Price: टाटा स्टील डिबेंचर के जरिये 2,700 करोड़ रुपये जुटाएगी. कंपनी ने मंगलवार को कहा कि बोर्ड की एक समिति ने डिबेंचर के जरिये 2,700 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दे दी है. स्टील सेक्टर की कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा, निदेशकों की समिति (टाटा स्टील लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स द्वारा गठित) ने आज (19 मार्च, 2024) हुई अपनी बैठक में एनसीडी (NCD) के मुद्दे पर विचार किया और मंजूरी दे दी.
Tata Steel NCD
नॉन-कंर्विटवल डिबेंचर (NCD) के आवंटन की तारीख 27 मार्च है और इसकी मैच्योरिटी डेट 26 मार्च, 2027 है. टाटा स्टील ग्रुप 3.5 करोड़ टन सालाना की कच्चे इस्पात की क्षमता के साथ शीर्ष वैश्विक इस्पात कंपनियों में से है. बीएसई में कंपनी का शेयर 0.64 फीसदी गिरकर 148.65 रुपये पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें- टूटते बाजार में इस कंपनी को मिला 10 इलेक्ट्रिक बसों का ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर, सालभर में दिया 170% रिटर्न
Tata Steel Q3 Results
TRENDING NOW
![SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211685-gold-9.jpg)
SGB में निवेश करने से चूक गए हैं तो ऐसे करें सोने में इन्वेस्ट, छोटी-छोटी बचत से बना लेंगे अच्छा खासा पैसा
![कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम! कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/16/211903-fastag.jpg)
कल से लागू हो जाएगा Fastag का नया नियम, जिसने भी की ये गलती उस पर लगेगा भारी जुर्माना, टोल पर नहीं लगेगा जाम!
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में टाटा स्टील घाटे से मुनाफे में आई है. दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 522.1 करोड़ रुपये रहा. कंपनी को एक साल पहले समान तिमाही में 2,502 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. हालांकि, सालाना आधार पर ऑपरेशन से रेवेन्यू 31 फीसदी गिरकर 55,311.9 करोड़ रुपये रहा.
ये भी पढ़ें- मल्टीबैगर Defence PSU Stock के लिए गुड न्यूज, वायुसेना से मिल सकता है बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:41 PM IST