Tata Steel ने नोएल नेवल टाटा को बनाया एडिशनल डायरेक्टर, कंपनी ने सौंपी एक और जिम्मेदारी
Noel Naval Tata: नवल टाटा को निदेशक मंडल का उपाध्यक्ष भी नामित किया है. नोएल नवल टाटा, सर रतन टाटा ट्रस्ट और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के बोर्ड में ट्रस्टी के रूप में शामिल हैं. वह अभी टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के चेयरमैन और टाइटन कंपनी लिमिटेड के वाइस चेयरमैन भी हैं.
![Tata Steel ने नोएल नेवल टाटा को बनाया एडिशनल डायरेक्टर, कंपनी ने सौंपी एक और जिम्मेदारी](http://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_850x478/public/2022/03/29/81057-noel-tata.jpg)
नवल टाटा को निदेशक मंडल का उपाध्यक्ष भी नामित किया है. (फाइल फोटो: रॉयटर्स)
Noel Naval Tata: इस्पात उत्पादक कंपनी टाटा स्टील ने सर रतन टाटा ट्रस्ट के बोर्ड में शामिल नोएल नवल टाटा को अपना एडिशनल डायरेक्टर नियुक्त किया है. इसके साथ ही नोएल नवल टाटा को टाटा स्टील का वाइस-चेयरमैन बनाया गया है. टाटा स्टील ने शेयर मार्केट को दी गई जानकारी में कहा कि नोएल टाटा की इस नियुक्ति के संबंध में निर्णय कंपनी के निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में लिया गया.
निदेशक मंडल के उपाध्यक्ष भी नामित
कंपनी ने कहा कि नामांकन और पारिश्रमिक समिति की सिफारिशों के आधार पर उसके निदेशक मंडल ने 28 मार्च, 2022 से प्रभावी अतिरिक्त निदेशक (गैर-कार्यकारी, गैर-स्वतंत्र) के रूप में नोएल नवल टाटा की नियुक्ति पर विचार किया और सर्वसम्मति से मंजूरी दे दी. इसके साथ ही बोर्ड ने नवल टाटा को निदेशक मंडल का उपाध्यक्ष भी नामित किया है. नोएल नवल टाटा, सर रतन टाटा ट्रस्ट और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट के बोर्ड में ट्रस्टी के रूप में शामिल हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
![महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211557-share-market.jpg)
महीने भर में 15% टूटा इस कंपनी का शेयर, अब Q3 में 77% उछला नेट प्रॉफिट, कामकाजी मुनाफा दोगुना, शेयर पर रखें नजर
![Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211668-chokhat1.jpg)
Shark Tank India-4: विनीता ने पूछा कब हुई शादी? फाउंडर बोलीं-'आज', घूमा सबका दिमाग, अनुपम-पीयूष ने दिए ₹50 लाख
![Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211509-gaon.jpg)
Shark Tank India-4: बिहारी लिट्टी चोखा और चंपारण मटन लेकर आया फाउंडर, जज बोले- मजा आ गया, दी ₹80 लाख की फंडिंग
![Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/12/211559-offmint.jpg)
Shark Tank India-4:इतिहास में पहली बार.. दोबारा आया कोई फाउंडर, ₹10 की पिच से जज हुए भावुक, हुई ऑल 5 शार्क डील
![स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों? स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/14/211701-stocks.png)
स्मॉलकैप इंडेक्स में गिरावट के बाद भी एक्सपर्ट इस शेयर पर बुलिश; अपसाइड टारगेट के साथ Buy Call, जानें क्यों?
![CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX? CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?](https://cdn.zeebiz.com/hindi/sites/default/files/styles/zeebiz_700x394/public/2025/02/13/211625-raghav-chadha1.jpg)
CA होने के बावजूद राघव चड्ढा से हुई कैलकुलेशन में चूक, जानिए ₹12 लाख से ज्यादा कमाई पर कैसे लगेगा TAX?
वह अभी टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के चेयरमैन और टाइटन कंपनी लिमिटेड के वाइस चेयरमैन भी हैं. इसके अलावा वह कंसाई नेरोलैक पेंट्स लिमिटेड और स्मिथ्स पीएलसी के बोर्ड में भी शामिल हैं. टाटा इंटरनेशनल में शामिल होने से पहले नोएल ने ट्रेंट लिमिटेड के साथ 11 साल तक प्रबंध निदेशक के रूप में काम किया था.
09:07 PM IST