नई दिल्‍ली : टाटा स्‍टील ने शनिवार को घोषणा की कि वह उषा मार्टिन लिमिटेड (UML) के स्‍टील कारोबार को 4,300 करोड़ रुपये से 4,700 करोड़ रुपये तक खरीदेगी. UML ने स्‍टॉक एक्‍सचेंज को दी गई जानकारी में बताया कि टाटा स्‍टील को स्‍टील कारोबार बेचने से कंपनी के कर्ज में महत्‍वपूर्ण रूप से कमी आएगी. इसमें उम्‍मीद जताई गई है कि इस सौदे को पूरा होने में 6-9 महीने का समय लगेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा स्‍टील ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि इसने UML के स्‍टील कारोबार के अधिग्रहण के लिए निश्चित समझौता किया है. विज्ञप्ति के अनसार लेन देन में समायोजन के बाद यह सौदा नकद 4,300-4,700 करोड़ रुपये के बीच का होगा. इस सौदे का पूरा होना इस समझौते की विभिन्‍न शर्तों के अधीन है. सैदे के अंत में टाटा स्‍टील या इसकी कोई भी अनुषंगी कंपनी इस अधिग्रहण को अंजाम दे सकती है.

टाटा स्‍टील ग्रुप विश्‍व की टॉप स्‍टील कंपनियों में शामिल है. 31 मार्च 2018 के अनुसार, इसकी सालाना क्रूड स्‍टील क्षमता 2.75 करोड़ टन प्रति वर्ष है. उषा मार्टिन विश्‍व की सबसे बड़ी वायर रोप निर्माताओं में शामिल है.