Tata Starbucks News: अमेरिकी कंपनी स्टारबक्स कॉर्प टाटा ग्रुप (Tata Starbucks) के साथ भारत सहित दूसरे देशों में भी बिजनेस को तेजी से बढ़ा रही है. कोरोना काल के बाद अब पूरी दुनिया में कारोबार धीरे-धीरे वापस पटरी पर लौट रही है. कंपनियों की आमदनी में इजाफा हो रहा है. कोरोना के दौरान हुए नुकासान की भरपाई अब कंपनियां निकालने में सफल हो रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक टाटा स्टारबक्स की आमदनी बीते वित्त वर्ष 2021-22 में 76 प्रतिश्त बढ़कर 636 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. दुनियाभर में कॉफी सीरीज चलाने वाली इस कंपनी ने कहा है कि कोविड प्रोटोकॉल हटने के बाद उसका परिचालन सामान्य हुआ है. अब वह अपने घाटे को ‘उल्लेखनीय’ रूप से कम करने में सफल रही है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें   

टाटा स्टारबक्स की आमदनी में हुआ इजाफा

टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (टीसीपीएल) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, मौजूदा स्टोर से कमाई बढ़ने और वित्त वर्ष के दौरान नए स्टोर खोलने से टाटा स्टारबक्स की आमदनी में इजाफा हुआ है. टीसीपीएल ने अपने संयुक्त उद्यम के प्रदर्शन को साझा करते हुए कहा कि परिचालन आय 76 प्रतिशत बढ़कर 636 करोड़ रुपये पर पहुंच गई और कंपनी के शुद्ध घाटे में उल्लेखनीय कमी आई है.

टाटा स्टारबक्स के 26 शहरों में कुल 268 स्टोर

हालांकि, कंपनी ने वित्त वर्ष के दौरान अपने शुद्ध घाटे का ब्योरा नहीं दिया है. बीते वित्त वर्ष में कंपनी ने 50 स्टोर खोले हैं. उसके अब 26 शहरों में कुल 268 स्टोर हो गए हैं. टाटा स्टारबक्स का गठन 2012 में हुआ था. यह स्टारबक्स कॉरपोरेशन और टाटा समूह की एफएमसीजी इकाई टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स का 50:50 का संयुक्त उद्यम है. वित्त वर्ष के दौरान कंपनी ने इक्विटी पूंजी के रूप में 86 करोड़ रुपये का निवेश किया है.