Tata Group की ये कंपनी करेगी तमिलनाडु में ₹70,800 करोड़ का निवेश, 6 महीने में 51% रिटर्न, बुधवार को रखें नजर
Tata Power Renewable Energy Ltd: टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने तमिलनाडु में रिन्यूएबल एनर्जी प्रोजेक्ट में 70,800 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है.
Tata Power Renewable Energy Ltd: टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (TPREL) ने तमिलनाडु में नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में 70,800 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है. टाटा पावर की इकाई TPREL ने राज्य के नवीकरणीय ऊर्जा परिदृश्य के विकास का समर्थन करने और देश के स्वच्छ ऊर्जा बदलाव में तेजी लाने के लिए तमिलनाडु सरकार के साथ दो सहमति ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं. कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी.
10,000 मेगावाट रिन्यूबल एनर्जी का है प्रोजेक्ट
MoU पर सोमवार को हस्ताक्षर किए गए. पहले एमओयू के तहत TPREL अगले पांच से सात साल में सौर, पवन, हाइब्रिड (एक ही जगह पर सौर और पवन ऊर्जा परियोजनाएं लगाना) जैसे क्षेत्रों में 10,000 मेगावाट की नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं को विकसित करने के अवसर तलाशेगी. ये नवीकरणीय परियोजनाएं तमिलनाडु में 50,000 एकड़ भूमि पर स्थित होंगी. इनमें करीब 70,000 करोड़ रुपये की निवेश क्षमता होगी.
30 हजार ग्रीन जॉब्स की क्षमता
कंपनी ने कहा कि इस पहल में लगभग 3,000 हरित रोजगार के अवसर पैदा करने की क्षमता है. दूसरा MoU तिरुनेलवेली जिले के गंगैकोंडन में दो चरणों में चार गीगावॉट सौर सेल और सौर मॉड्यूल संयंत्र स्थापित करने के लिए निवेश प्रतिबद्धता को 3,800 करोड़ रुपये तक बढ़ाने के लिए है.
चार जुलाई, 2022 को कंपनी ने एक MoU पर हस्ताक्षर किए थे, जिसमें निवेश 3,000 करोड़ रुपये आंका गया था. अब इसे बढ़ाकर 3,800 करोड़ रुपये करने का प्रस्ताव है.
50 फीसदी से अधिक रिटर्न दे चुका है स्टॉक
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा पावर मंगलवार को शेयर बाजार में 1.70 रुपये की तेजी के साथ 340.65 पर ट्रेड कर रही है. हालांकि कंपनी के शेयर ने पिछले 6 महीने में करीब 51 फीसदी का रिटर्न दिया, जिसका मतलब है कि ये शेयर करीब 115 रुपये बढ़ चुका है.