टाटा ग्रुप की पावर कंपनी टाटा पावर ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट (Tata Power Q1 Results) का ऐलान किया है. कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 795 करोड़ रुपए से बढ़कर 972 करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर इसमें 22 फीसदी से ज्यादा का उछाल रहा. इनकम 15213 करोड़ रुपए की रही. EBITDA 75 फीसदी उछाल के साथ 2944 करोड़ रुपए और मार्जिन 11.6 फीसदी से बढ़कर 19.4 फीसदी रहा. आज यह शेयर आधे फीसदी की तेजी के साथ 235 रुपए (Tata Power Share Price) पर बंद हुआ.

Tata Power Q1 Result Updates

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, कंसोलिडेटड आधार पर  PAT यानी नेट प्रॉफिट 29 फीसदी उछाल के साथ 1141 करोड़ रुपए का रहा. हालांकि, एक्सेस्पशनल आइटम को छोड़कर 906 करोड़ रुपए का रहा और इसमें 3 फीसदी की तेजी रही. रेवेन्यूी में 2 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 15003 करोड़ रुपए रहा. EBITDA 43 फीसदी उछाल के साथ 3005 करोड़ रुपए रहा. लगातार 15वें तिमाही में कंपनी ने नेट प्रॉफिट में उछाल दर्ज किया है.

Tata Power को कहां से हुई एडिशनल कमाई

जून तिमाही में कंपनी को 235 रुपए की एडिशनल कमाई हुई. टाटा पावर ने टाटा प्रोजेक्ट्स में अपनी हिस्सेदारी 47.78 फीसदी से घटाकर 30.81 फीसदी किया है. इसी के कारण कंपनी को 235 करोड़ रुपए की कमाई हुई है. यह शेयर 235 रुपए पर है.

Tata Power पर कुल 37749 करोड़ रुपए का कर्ज

कंपनी का मार्केट कैप 75 हजार करोड़ रुपए है. तीन महीने में इस शेयर में करीब 16 फीसदी और इस साल अब तक 13 फीसदी का उछाल आया है. तीन सालों का रिटर्न 372 फीसदी और एक साल का रिटर्न केवल 3 फीसदी है. कंपनी पर कुल 37749 करोड़ रुपए का कर्ज है.

Tata Power Capacity

टाटा पावर की कैपेसिटी की बात रकें तो इसकी 14,294 MW की क्षमता है.  इसमें थर्मल क्षमता 8,860 MW  की है. 835 MW विंड एनर्जी की क्षमता है. 2,917 MW  सोलर एनर्जी, 880 MW हाइड्रो और 359 MW  की हाइब्रिड एनर्जी क्षमता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें