टाटा टेक्नोलॉजी में 9.9% हिस्सेदारी बेचेगी Tata Motors, मिलेंगे 1614 करोड़ रुपए
Tata Motors ने कहा कि वह टाटा टेक्नोलॉजी में अपनी 9.9 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. इसके बदले उसे 1614 करोड़ रुपए मिलेंगे. बता दें कि टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ भी बहुत जल्द आने वाला है.
Tata Motors ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि वह टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड में 9.9 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी. बता दें कि टाटा टेक्नोलॉजी का आईपीओ आने वाला है. टाटा मोटर्स को अपनी हिस्सेदारी बेचने पर 1614 करोड़ रुपए मिलेंगे. टाटा मोटर्स का शेयर NSE पर हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में पौने पांच फीसदी की तेजी के साथ 667 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 669 रुपए का नया हाई बनाया है.
रतन टाटा एंडाउमेंट फाउंडेशन भी हिस्सा खरीदेगी
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, TPG Rise Climate SF Pte. Ltd टाटा मोटर्स से 9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदेगी. यह डील 1467 करोड़ रुपए की है. इसके अलावा Ratan Tata Endowment Foundation 0.9 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने वाली है. इसके लिए वह टाटा मोटर्स प्राइवेट लिमिटेड को 146.7 करोड़ रुपए चुकाएगी.
16300 रुपए की वैल्युएशन लगाई गई है
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, टीपीजी राइज क्लाइमेट ने टाटा टेक्नोलॉजी की वैल्यु 16300 करोड़ रुपए आंकी है. इसी कीमत के आधार पर 9 परसेंट स्टेक के लिए उसने 1467 करोड़ रुपए चुकाए हैं. टाटा टेक्नोलॉजी टाटा मोटर्स की सब्सिडियरी है. यह एक ग्लोबल इंजीनियरिंग सर्विस कंपनी है. यह OEM यानी ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स को प्रोडक्ट डेवलपमेंट एंड डिजिटल सॉल्यूशन सर्विस प्रोवाइड करती है.
Tata Motors में स्ट्रैटिजिक पार्टनर
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
TPG Rise Climate टीपीजी ग्रुप का डेडिकेटेड क्लाइमेट इन्वेस्टिंग आर्म है. टीपीजी राइज क्लाइमेट ने इससे पहले टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड में 1 बिलियन डॉलर का निवेश किया था. इसके साथ ही वह टाटा मोटर्स लिमिटेड में स्ट्रैटिजिक पार्टनर भी बन गया है.
Tata Motors Share Price History
Tata Motors का शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में पौने पांच फीसदी की तेजी के साथ 667 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान 669 रुपए का नया हाई बनाया. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 7.17 फीसदी, एक महीने में 6.5 फीसदी, तीन महीने में करीब 8 फीसदी, इस साल अभ तक 72 फीसदी का उछाल आया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:55 PM IST