Tata Motors पहली बार ₹700 के पार, Tata Technologies IPO की लिस्टिंग से पहले स्टॉक में आई तेजी
Tata Motors का शेयर 700 रुपए के पार पहुंचा और 715 रुपए का नया हाई बनाया है. 30 नवंबर को Tata Technologies IPO की लिस्टिंग होने वाली है. ऐसे में प्रमोटर होने के नाते शेयर में जबरदस्त एक्शन है.
Tata Motors Share: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स पहली बार 700 के पार पहुंचा है. बुधवार को इस ऑटो दिग्गज स्टॉक में 2.13 फीसदी की तेजी रही और यह 712 रुपए (Tata Motors Share Price) पर बंद हुआ. इंट्राडे में यह स्टॉक 715 रुपए तक पहुंचा. गुरुवार यानी 30 नवंबर को टाटा टेक्नोलॉजी की लिस्टिंग होने वाली है. टाटा टेक की लिस्टिंग दमदार होने की उम्मीद है. इस कंपनी में टाटा मोटर्स की हिस्सेदारी 53.39% है. यही वजह है कि शेयर ने जोर पकड़ा है.
Tata Motors DVR भी न्यू हाई पर पहुंचा
टाटा मोटर्स के शेयर में दो कारोबारी सत्रों से तेजी है. इस तेजी में यह शेयर 673 रुपए से बढ़कर 712 रुपए पर पहुंच चुका है. दो दिनों में इस स्टॉक में करीब 6 फीसदी की तेजी आई है. Tata Motors DVR ने भी आज नया 52 वीक हाई बनाया है. यह शेयर 2.25 फीसदी की तेजी के साथ 480 रुपए पर बंद हुआ. इंट्राडे में इसने 482 रुपए का हाई बनाया था.
30 नवंबर को Tata Technologies IPO की लिस्टिंग
Tata Technologies IPO की लिस्टिंग पहले 5 दिसंबर को होने वाली थी, लेकिन बाद में मैनेजमेंट ने इस 30 नवंबर को ही लिस्ट करने का फैसला किया. माना जा रहा है कि इसकी लिस्टिंग दमदार होगी. यही वजह है कि प्रमोटर्स होने के नाते टाटा मोटर्स के शेयर में एक्शन है.
फेस्टिव सीजन में वाहनों की जबरदस्त बिक्री
FADA की भी एक रिपोर्ट आई है. इसके मुताबिक, 42 दिन के फेस्टिव सीजन में ऑटोमोटिव रीटेल सेल्स में अच्छी मजबूती दर्ज की गई. ओवरऑल बिक्री में 19% का ग्रोथ दर्ज किया गया. पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट का ग्रोथ 10% और कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट का ग्रोथ 8% रहा. 1 दिसंबर को नवंबर महीने के लिए ऑटो सेल्स का नंबर आएगा. ऐसे में अच्छे नंबर आने की उम्मीद है. शेयर पर इसका असर भी है.