Tata Motors Q4 Results: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी Tata Motors ने शुक्रवार को अपने नतीजे पेश किए हैं और नतीजे बढ़िया रहे हैं. कंपनी के कंसॉलिडेट मुनाफे में जबरदस्त तेजी दर्ज हुई है. कंसो आय 1.05 लाख करोड़ से बढ़कर 1.19 लाख करोड़ पर पहुंचा है. कंपनी ने 6 रुपये प्रति शेयर के फाइनल डिविडेंड का भी ऐलान किया है. 

कैसे रहे Tata Motors के नतीजे?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FY24 की चौथी तिमाही में Tata Motors का कंसो आय 1.20 लाख करोड़ पर पहुंचा है. अनुमान भी इतने का ही था. कंसो मुनाफा 5408 करोड़ से बढ़कर 17407 करोड़ पर (YoY) पर आया है, जोकि तिगुनी बढ़ोतरी है. एडजस्टेड मार्जिन 12.1% से बढ़कर 14.2% पर आया है. रेवेन्यू 1.05 लाख करोड़ से बढ़कर 1.2 लाख करोड़ हो गया है. एडजस्टेड EBITDA 12,797 करोड़ से बढ़कर 16,996 करोड़ पर आया है. टैक्स क्रेडिट 621 करोड़ से बढ़कर 8159 करोड़ (YoY) हो गया है.

निवेशकों को मिलेगा फाइनल डिविडेंड

कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि कंपनी के बोर्ड ने आज की बैठक में FY24 के लिए 2 रुपये के फेस वैल्यू (300%) पर 6 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा कि अगर उसकी एनुअल जनरल मीटिंग में इस डिविडेंड को मंजूरी मिल जाती है तो 28 जून, 2024 को या इसके पहले पात्र शेयरहोल्डर्स को डिविडेंड दे दिया जाएगा.

Tata Motors के शेयर उछले

अपने नतीजों के पहले टाटा मोटर्स के शेयरों में भी तेजी दर्ज हो रही थी. शुक्रवार के कारोबार में शेयर 1.62% तक उछला. स्टॉक 1,036 रुपये पर खुला था, और ये 1,047 पर बंद हुआ. टाटा ग्रुप की इस दिग्गज कंपनी का स्टॉक 6 महीनों में अपने निवेशकों को 60.28% का रिटर्न दे चुका है. 13 नवंबर, 2023 को इसकी कीमत 653 रुपये थी. अगर 1 साल का रिटर्न देखें तो शेयर 104.65% चढ़ा है.