Tata Motors को हुआ 3764 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू में 32% का उछाल; जानें Q2 रिजल्ट
Tata Motors Q2 Results: दिग्गज ऑटोमेकर टाटा मोटर्स ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी को 3764 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ है. रेवेन्यू में 32% की जबरदस्त तेजी रही.
Tata Motors Results: टाटा मोटर्स ने सितंबर तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. Q2 में कंपनी को 3764 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था. एक साल पहले कंपनी को समान तिमाही में 944 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. कंसोलिडेटेड रेवेन्यू में 32% की बंपर तेजी रही और यह 105128 करोड़ रुपए रहा. टाटा मोटर्स का शेयर 637 रुपए (Tata Motors Share Price) पर बंद हुआ.
कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 1.05 लाख करोड़ रुपए रहा
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंसोलिडेटेड आधार पर रेवेन्यू 32.1 फीसदी के उछाल के साथ 105128 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 400 बेसिस प्वांट्स सुधार के साथ 13.7 फीसदी रहा. EBIT मार्जिन 510 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 7.5 फीसदी रहा. PBT यानी प्रॉफिट बिफोर टैक्स 6110 करोड़ रुपए रहा.
JLR का प्रदर्शन कैसा रहा?
JLR यानी जगुआर एंड लैंड रोवर के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 30.4 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 6857 मिलियन पाउंड रहा. EBITDA में 430 बेसिस प्वाइंट्स की तेजी रही और यह 14.9 फीसदी रहा. EBIT में 630 बेसिस प्वाइंट्स की मजबूती आई और यह 7.3 फीसदी रहा.
कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट का प्रदर्शन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
टाटा मोटर्स के कमर्शियल सेगमेंट के प्रदर्शन की बात करें तो रेवेन्यू 22.3 फीसदी उछाल के साथ 20087 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 540 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 10.4 फीसदी रहा. EBIT मार्जिन 560 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 7.9 फीसदी रहा.
पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट का प्रदर्शन
पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट के प्रदर्शन की बात करें तो रेवेन्यू में 3 फीसदी की गिरावट रही है और यह 12174 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 110 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 6.5 फीसदी रहा. EBIT मार्जिन 140 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 1.8 फीसदी रहा.
04:52 PM IST