टाटा मोटर्स के लिए अच्छी नहीं रही दूसरी तिमाही, 1048 करोड़ रुपये का घाटा
आटो कंपनी टाटा मोटर्स को सितंबर 2018 को खत्म हुई चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान 1048 करोड़ रुपये का भारी घाटा हुआ है. जगुआर लैंड रोवर के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते ये घाटा हुआ
आटो कंपनी टाटा मोटर्स को सितंबर 2018 को खत्म हुई चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के दौरान 1048 करोड़ रुपये का भारी घाटा हुआ है. जगुआर लैंड रोवर के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते ये घाटा हुआ. ये आंकड़ा बाजार के अनुमान से अधिक है. इस दौरान कंपनी की आय 3.2 प्रतिशत बढ़कर 72112.1 करोड़ रुपये हो गई.
कंपनी ने बताया कि जगुआर लैंड रोवर ने सितंबर की तिमाही में 101 मिलियन पाउंट का घाटा दर्ज किया है. इस दौरान जेएलआर का परिचालन लाभ भी कम रहा, जिसके चलते फ्री कैश फ्लो नकारात्मक रहा. चीन में जगुआर की बिक्री में कमी के चलते ये दबाव बना.
हालांकि टाटा मोटर्स की कुल आय इस दौरान बढ़कर 72729.30 करोड़ रुपये हो गई, बीते साल की समान तिमाही के दौरान 70344.76 करोड़ थी. स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी ने समीक्षाधीन तिमाही के दौरान 109.14 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया.
हालांकि परिचालन प्रदर्शन उम्मीद से बढ़कर रहा. ब्याज, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन से पूर्व आय (Ebitda) 16.4 प्रतिशत बढ़कर 6757.6 करोड़ रुपये हो गई. इबीटा मार्जिन पिछले साल के 11.5 प्रतिशत के मुकाबले इस तिमाही में 9.4 प्रतिशत रहा.