टाटा मोटर्स को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में एकीकृत आधार पर 1,009 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है. टाटा मोटर्स की ब्रिटिश इकाई जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के कमजोर प्रदर्शन की वजह से कंपनी को घाटा उठाना पड़ा है. जबकि, इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी ने 2,501.67 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टाटा मोटर्स ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 3.3 प्रतिशत बढ़कर 72,112.08 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 69,838.68 करोड़ रुपये रही थी. 

एकल आधार पर समीक्षाधीन तिमाही में टाटा मोटर्स को 109.14 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 283.37 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. एकल आधार पर कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 17,758.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 13,310.37 करोड़ रुपये रही थी. 

एकल आधार पर कंपनी की तिमाही के दौरान बिक्री 25 प्रतिशत बढ़कर 1,90,283 इकाई पर पहुंच गई. वाणिज्यिक और यात्री वाहनों की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि से कंपनी की कुल बिक्री बढ़ी. 

टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने कहा कि टाटा मोटर्स का घरेलू कारोबार परिचालन और वित्तीय प्रदर्शन में सुधार से लगातार वृद्धि दर्ज कर रहा है. हमने पुनरोद्धार 2.0 रणनीति को प्रभावी तरीके से लागू किया है. उन्होंने कहा कि कड़ी प्रतिस्पर्धा के दौर में हमने जो मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया है वह भविष्य की दृष्टि से काफी अच्छा है.