बाजार बंद होने के बाद टाटा की इस कंपनी के आए नतीजे, Q4 में मुनाफा गिरा, निवेशकों को 775% डिविडेंड का तोहफा
Dividend Stock: वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा गिरा है. हालांकि, Q4 में कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा है. नतीजे के साथ-साथ निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है.
Dividend Stock: बाजार बंद होने के बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Tata Consumer Products) के नतीजे जारी हो गए हैं. वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा गिरा है. हालांकि, Q4 में कंपनी का रेवेन्यू बढ़ा है. नतीजे के साथ-साथ Tata Consumer Products ने निवेशकों को डिविडेंड का तोहफा दिया है. बोर्ड ने 775% फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है.
Tata Consumer Products Dividend Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के बोर्ड ने निवेशकों के लिए डिविडेंड की घोषणा की है. कंपनी 1 रुपये फेस वैल्यू पर 7.75 रुपये यानी 775 फीसदी फाइनल डिविडेंड देगी. कंपनी के मुताबिक, अगर आगामी 61वीं वार्षिक आम बैठक में सदस्यों द्वारा डिविडेंड को मंजूरी दे दी जाती है, तो एजीएम के बाद और 30 दिनों के भीतर भुगतान कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने से पहले इस कंपनी को Railway से मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर बना 'रॉकेट', 1 साल में 80% रिटर्न
Tata Consumer Products Q4 Results
टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स कसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 26.69% घटकर 212.26 करोड़ रुपये रहा. यह गिरावट विलय, अधिग्रहण की लागत और वित्तीय साधनों पर मूल्य नुकसान आदि जैसे अपवाद स्वरूप कारकों की वजह से हुई है. कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 289.56 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया था.
वित्त वर्ष 2023-24 की मार्च तिमाही में कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 9 फीसदी बढ़कर 3927 करोड़ रुपये हो गया. वर्ष के लिए रेवेन्यू 10 फीसदी बढ़कर 15,206 करोड़ रुपये रहा. राजस्व ग्रोथ का श्रेय मुख्य रूप से घरेलू बाजारों में कंपनी के अच्छे कारोबार को दिया जाता है, जिसमें 10 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
मार्जिन बढ़ा
चौथी तिमाही के लिए कंसोलिडेटेड EBITDA 22 फीसदी बढ़कर 631 करोड़ रुपये और वर्ष के लिए 24 फीसदी चढ़कर 2323 करोड़ रुपये रहा. तिमाही के लिए एक्ससेपशनल आइटम्स से मुनाफा 12% बढ़कर 509 करोड़ रुपये और वर्ष के लिए एक्ससेपशनल आइटम्स से मुनाफा 24 फीसदी बढ़कर 2023 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- इस Defence PSU Stock में बनेगा पैसा, एक्सपर्ट ने कहा- खरीद लें, एक साल में दिया 200% रिटर्न
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)