Tata Group Power Company: टाटा ग्रुप (Tata Group) की कंपनी टाटा पावर (Tata Power) को लेकर बड़ा अपडेट आया है.  महाराष्‍ट्र इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (MERC) से कंपनी को टैरिफ बढ़ाने की मंजूरी मिली. इस खबर का कंपनी के शेयर पर तगड़ा असर देखने को मिला. टाटा पावर का शेयर 7.64 फीसदी की जोरदार तेजी के साथ नए हाई पर बंद हुआ. शेयर बीते एक साल में 100 फीसदी रिटर्न दे चुका है. 

MERC से टैरिफ बढ़ाने को मंजूरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक, Tata Power को MERC से टैरिफ बढ़ाने को मंजूरी मिली है. FY25 के लिए औसत 24% टैरिफ बढ़ाने को मंजूरी कंपनी को मिली है. कंपनी की ओर से नई दरें 1 अप्रैल 2024 से लागू होंगी. 

Tata Power नई हाई पर

टाटा पावर को टैरिफ बढ़ाने की मंजूरी का पॉजिटिव असर स्‍टॉक्‍स के मूवमेंट पर देखने को मिला. कारोबार के आखिर में स्‍टॉक ने 7.64 फीसदी की तेजी के साथ 424 पर बंद हुआ. इंट्राडे के दौरान स्‍टॉक ने 433.20 का हाई बनाया. जोकि 52 वीक का नया हाई भी है. शेयर का 52 वीक लो 396 है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 1.36 लाख करोड़ रुपये रहा. 

टाटा पावर के शेयर की परफॉर्मेंस देखें तो बीते एक साल में शेयर 100 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दे चुका है. जबकि 6 महीने में इस शेयर में निवेशकों को 60 फीसदी और 3 महीने में 30 फीसदी से ज्‍यादा रिटर्न दिया है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)