Tata Electronics करने वाली है बड़ी डील, खरीदेगी iPhone बनाने वाली एक और यूनिट, लोकसभा चुनावों के बाद हो सकती है डील
इस घटनाक्रम से वाकिफ एक सूत्र ने पुष्टि की कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स इस सौदे पर काम कर रही है, हालांकि उन्होंने कहा कि ‘‘सौदे के विवरण पर टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगी.’’
Tata Group की कंपनी Tata Electronics लोकसभा चुनावों के बाद बड़ी डील कर सकती है. कंपनी की नजर Apple की भारत में काम कर रही मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पर है. जानकारी है कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स Apple की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट पेगाट्रॉन की भारतीय इकाई में बहुलांश हिस्सेदारी यानी मेजॉरिटी स्टेक खरीदने के लिए बातचीत कर रही है. पेगाट्रॉन की भारत में इकलौती चेन्नई में एक iPhone मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है.
कब तक होगी डील?
मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि सौदे के वास्तविक निवेश ब्योरे पर चर्चा जारी है. इसे आम चुनाव के बाद तय किया जाएगा और यह सौदा जुलाई-अगस्त तक होने की संभावना है. पेगाट्रॉन को ईमेल के जरिये इस संबंध में किए गए सवाल का कोई जवाब नहीं मिला, जबकि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. इस घटनाक्रम से वाकिफ एक सूत्र ने पुष्टि की कि टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स इस सौदे पर काम कर रही है, हालांकि उन्होंने कहा कि ‘‘सौदे के विवरण पर टिप्पणी करना अभी जल्दबाजी होगी.’’
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने Wistron का किया था अधिग्रहण
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने पिछले साल नवंबर में बेंगलुरु में ताइवान की कंपनी विस्ट्रॉन की आईफोन इकाई को 12.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर में हासिल कर लिया था. सूत्रों ने बताया कि पेगाट्रॉन समझौता कम कीमत पर होने की संभावना है. भारत में पेगाट्रॉन कारखाने में आईफोन 12 और आईफोन 13 का विनिर्माण होता है, जिनकी मांग अब कम होने लगी है. एप्पल के अपने भारतीय परिचालन को बढ़ाने पर पेगाट्रॉन और टाटा की विस्ट्रॉन फैक्टरी को फायदा होने की उम्मीद है.
iPhone के नए मॉडल बना रही है Foxconn
नवीनतम आईफोन मॉडल, आईफोन 14 और आईफोन 15 चेन्नई में फॉक्सकॉन द्वारा बनाए गए हैं. एप्पल की अगले चार-पांच साल में भारत में अपने उत्पादन को पांच गुना से अधिक बढ़ाकर 40 अरब डॉलर (करीब 3.2 लाख करोड़ रुपये) करने की योजना है.