TATA Communications Results: टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाटा कम्युनिकेशन ने आज फाइनेंशियल ईयर 2023-24 की पहली तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. कंपनी का प्रदर्शन इस तिमाही में कमजोर रहा. सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 29.8 फीसदी की गिरावट के साथ 381.7 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन में भी बड़ी गिरावट दर्ज की गई. यह 25 फीसदी से घटकर 21.9 फीसदी पर आ गया. यह शेयर बुधवार को 1 फीसदी की तेजी के साथ 1618 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

TATA Communications

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिजिटल इकोनॉमी में इस कंपनी का बड़ा योगदान है. टाटा कम्युनिकेशन (TATA Communications Limited) दुनिया की सबसे बड़ी सी केबल नेटवर्क कंपनी है. कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, इसका कारोबार 190 से अधिक देशों में फैला हुआ है. दुनियाभर में इसके 7000 से अधिक क्लाइंट हैं. Fortune 500 में 300 कंपनियों के लिए यह काम करती है. दुनिया के 5 में 4 मोबाइल सब्सक्राइबर को यह कंपनी सर्विस देती है. 5जी की कल्पना करना इसके बिना संभव नहीं है. भारत में इसका इंटरनेट ऑफ थिंग्स दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क होगा जो 40 करोड़ लोग और 2000 कम्युनिटी को कनेक्ट करता है.

TATA Communications net profit

BSE पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, टाटा कम्युनिकेशन का Q1 में नेट प्रॉफिट 381.75 करोड़ रुपए का रहा. मार्च तिमाही में यह 326.64 करोड़ रुपए का था. एक साल पहले समान तिमाही में यह 544.82 करोड़ रुपए का था. FY2023 में नेट प्रॉफिट 1800.87 करोड़ रुपए का था.

TATA Communications Income

Q1 में टाटा कम्युनिकेशन की ऑपरेशनल इनकम 4771.36 करोड़ रुपए रही. मार्च तिमाही में यह 4568.66 करोड़ रुपए रही थी. एक साल पहले समान तिमाही में यह 4310.52 करोड़ रुपए रही थी. FY2023 के लिए कुल ऑपरेशनल इनकम 17832.26 करोड़ रुपए थी.

हर शेयर पर कमाई घटी

अप्रैल-जून तिमाही में टाटा कम्युनिकेशन का अर्निंग पर शेयर यानी EPS 13.39 रुपए रहा. मार्च तिमाही में यह 11.44 रुपए था. एक साल पहले समान तिमाही में यह 19.08 रुपए था. FY2-23 के लिए यह 63.02 रुपए था.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें