फिल्म तानाजी (Tanhaji The Unsung Warrior) ने न सिर्फ तानाजी मालुसरे की कहानी को लोगों तक पहुंचाया है बल्कि इससे यह भी साफ हो गया है कि ऐतिहासिक फिल्मों में लोगों की रुचि कम नहीं हुई है. बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो फिलहाल यही बताते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

200 करोड़ के करीब पहुंची कमाई

*Box Office Collection*

1st Friday: 15.10cr

1st Saturday: 20.57cr

1st Sunday: 26.26cr

1st Monday: 13.75cr

1st Tuesday: 15.28cr

1st Wednesday: 16.72cr

1st Thursday: 11.23cr

2nd Friday: 10.06cr

2nd Saturday: 16.36cr

2nd Sunday: 22.12cr

2nd Monday: 8.17cr

2nd Tuesday: 7.72cr

*Total:* 183.34cr

(बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कि यह आंकड़े ऑफिशियल आंकड़े हैं)

अजय देवगन का तानाजी अवतार लोगों को बहुत भा रहा है. 2 हफ्ते लगातार धमाकेदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने के बाद मेकर्स को उम्मीद है कि यह हफ्ता भी रिपब्लिक डे होने की वजह से फिल्म को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा.

अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर (Tanhaji : The Unsung Warrior)' और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म 'छपाक (Chhapaak)' एकसाथ रिलीज हुई थी. लेकिन पहले दिन के आंकड़ों में छपाक ने तकरीबन 5 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं तानाजी इस रेस में काफी आगे निकल गई.

दोनों ही बायोपिक 

'द अनसंग वॉरियर (Tanhaji : The Unsung Warrior)' और 'छपाक (Chhapaak)' दोनों ही फिल्में असल जीवन पर आधारित फिल्में हैं. अजय की फिल्म तानाजी मालसुरे की असल कहानी है, जबकि दीपिका की फिल्म एसिड अटैक सरवाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन की कहानी है.