Swiggy One Lite membership: फेस्टीव सीजन को देखते हुए ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लैटफॉर्म स्विगी ने भी अपने ग्राहकों को तोहफा दिया है. स्विगी अपने ग्राहकों के लिए वन मेंबरशिप की शुरुआत की है. इसके लिए आपको अपनी जेब से सिर्फ 99 रुपये खर्च करने होंगे. तो चलिए जानते हैं क्या-क्या मिलेंगे फायदे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्राहकों को मिलेगा काफी बेनिफिट्स

इस मेंबरशिप के कारण ऑनलाइन फूड मंगवाने वालों को तीन महिने तक फ्री फूड डिलिवरी दी जाएगी. इसके साथ ही ग्राहक एक्सक्लूसिव ऑफर्स के साथ डिस्काउंट का भी फायदा ले पाएंगे. स्विगी वन मेंबरशिप में ग्राहकों को 10 फ्री फूड डिलीवरी दी जाएंगी. 

सिर्फ 10 डिलीवरी दी जाएगी फ्री

तीन महीने के इस मेंबरशिप में ग्राहकों को 144 रुपये से ज्यादा का खाना ऑर्डर करने पर 10 फ्री डिलीवरी दी जाएगी. इसके साथ ही 199 रुपये से अधिक के इंस्टामार्ट ऑर्डर पर 10 मुफ्त डिलीवरी मिलेगी. इतना ही नहीं ग्राहकों को फ्री डिलीवरी के अलावा, 20,000 से ज्यादा रेस्तरां में रेगुलर ऑफ़र के अलावा 30 प्रतिशत तक अतिरिक्त छूट दी जाएगी. इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि वन लाइट सदस्यों को 60 रुपये से अधिक की स्विगी जिनी (Swiggy Genie) डिलीवरी पर 10 प्रतिशत की छूट भी मिलेगी.

 

Swiggy One बना मोस्ट वैल्युएबल मेंबरशिप प्रोग्राम

स्विगी के रेवेन्यू और ग्रोथ के वाइस प्रेसिडेंट अनुराग पंगनाममुला का कहना है कि स्विगी वन के 10 में से नौ सदस्य दो या दो से अधिक सेवाओं का उपयोग करते हैं, जिसकी वजह से ये देश का मोस्ट वैल्यूएबल मेंबरशिप प्रोग्राम बन चुका है.बता दें कि स्विगी वन लाइट, स्विगी वन का एक नया और इकोनॉमिकल वर्जन है, जो देश का सोलो मेंबरशिप प्रोग्राम जहां पर ग्राहक खाना, ग्रोसरी और पिकअप और ड्रॉप सेवाओं पर लाभ उठा सकते हैं. 

मिलता है 6 गुना रिटर्न 

तीन महीने के लिए 99 रुपये की लॉन्च कीमत पर, एक औसत स्विगी वन लाइट यूजर को फूड डिस्ट्रीब्यूशन, इंस्टाकार्ट और जिनी पर ऑर्डर देने पर मेंबरशिप को भुगतान की गई कीमत पर कम से कम 6 गुना रिटर्न देता है. कंपनी के अनुसार, ब्रांड अपने ग्राहकों को मेंबरशिप प्रोग्राम से खुश करने और उन्हें स्विगी के युनिक फीचर्स से रूबरू कराने के लिए अपने खुद के उत्पादों के साथ स्विगी वन लाइट मेंबरशिप को बंडल कर रहे हैं

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें