Swiggy Introduces Offer Paid Time-Off: ऑनलाइन फूट डिलीवरी कंपनी स्विगी (Swiggy) ने महिला डिलीवरी पार्टनर के लिए अहम कदम उठाया है. कंपनी ने महिला कर्मचारी के लिए महीने में दो दिन पीरियड लीव (Period Leaves) देने की घोषणा की है. इसमें कंपनी का ऐलान है कि वो अपनी महिला डिलीवरी पार्टनर्स को ‘नो-क्वेश्चन-आस्कड (No-Question-Asked), टू-डे पेड (To-Day Paid) मंथली पीरियड टाइम ऑफ पॉलिसी’ (Monthly Period Time-off Policy) का ऑप्शन दिया है. इस बात की जानकारी कंपनी ने अपने ब्लॉग पोस्ट में दी है.

पीरियड के दौरान सहयोग करने का उद्देश्य

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Swiggy के वाइस प्रेसिडेंट मिहिर शाह ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा कि, 'मेन्स्ट्रुएशन के दौरान सड़क पर किसी के यहां डिलीवरी करने जाना परेशानी भरा होता है और यही वजह है कि इस क्षेत्र में महिलाएं काम करने आगे नहीं आ पा रही हैं. महिलाओं को पीरियड से जुड़ी समस्याओं के दौरान सहयोग करने के उद्देश्य से हम लोगों ने बिना कोई सवाल पूछे हर महीने दो दिनों के लिए पेड लीव महिला डिलीवरी एजेंट्स को देने का फैसला लिया है.'

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Swiggy के साथ 2016 में जुड़ी थी महिला कर्मचारी

Swiggy ने अपने बयान में कहा कि, 'उसने पहली बार अपनी कंपनी में साल 2016 में महिला कर्मचारी को हायर किया था. तब से, अपने कार्यबल में महिला डिलीवरी पार्टनर की संख्या बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. ऐसे में पीरियड लीव के अलावा कंपनी ने महिला कर्मचारियों के लिए कई कदम उठाए हैं. मिहिर शाह ने अपने ब्लॉग पोस्ट में ये भी बताया कि स्विगी ने महिला डिलीवरी पार्टनर्स के लिए ‘सेफ जोन’ और शाम 6 बजे तक डिलीवरी के समय जैसे कदम उठाए हैं.'

महिलाओं को व्हीकल्स की भी मिलेगी मदद

बता दें अपनी पीरियड टाइम-ऑफ पॉलिसी के अलावा, स्विगी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पार्टनर्स (Electric Mobility Partners) के साथ भी काम कर रही है, ताकि उन महिलाओं की मदद करने के लिए ईवी साइकिल और बाइक किराए पर दी जा सकें, जिनके पास व्हीकल्स तक की पहुंच नहीं है. 

Zomato ने भी शुरू की थी 10 पेड लीव डे सर्विस

इससे पहले ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) ने भी अपनी महिला कर्मचारियों की साल में 10 पेड लीव डे की शुरुआत की थी. कई महिलाओं के पास या तो व्हीकल्स नहीं थे या फिर ड्राइविंग लाइसेंस, ऐसे में कंपनी ने उनकी मदद की.