सरकार के इस फैसले को पतंजलि के सह-संस्थापक स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) ने एक एतिहासिक कदम बताया है. ज़ी बिजनेस से खास बातचीत में स्वामी रामदेव ने कहा कि जो काम 10 साल पहले होना चाहिए था, वह काम अब किया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि तेल के इंपोर्ट पर रोक लगने से कई फायदे होंगे. घरेलू तेल उद्योग को गति मिलेगी, लोगों को रोजगार मिलेगा और पाम पैदा करने वाले किसानों को उनकी उपज के अच्छे दाम मिलेंगे. 

स्वामी रामदेव ने कहा कि रिफाइंड ऑयल के निर्यात पर रोक लगने से यहां बीमार पड़ीं प्रोसेसिंग यूनिट्स को नई जान मिलेगी. 

बता दें कि घरेलू खाद्य तेल उद्योग (Edible oil) को मोदी सरकार (Modi Government) ने बड़ी राहत देते हुए रिफाइंड पाम तेल (refined palm oil) के इंपोर्ट पर रोक लगा दी है. अब सिर्फ क्रूड पाम ऑयल (Crude Palm Oil) का आयात होगा. सरकार के इस फैसले से घरेलू तिलहन उद्योग की रिफाइनिंग कैपेसिटी का बेहतर इस्तेमाल किया जा सकेगा.

विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने इस बारे में एक नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन के मुताबिक, आरबीडी रिफाइंड तेल के साथ आरबीडी पामोलीन के इंपोर्ट को प्रतिबंधित श्रेणी में शामिल किया गया है जबकि क्रुड पॉम तेल का आयात मुक्त श्रेणी में रहेगा.

 

स्वामी रामदेव ने गिनाए फायदे-

- करीब 25,000 नए लोगों को रोजगार मिलेगा. 

- 30 लाख टन से ज्यादा फूड ऑयल को प्रोसेस/रिफाइंड किया जाएगा. 

- अब प्रोसेसिंग यूनिट्स अपनी 100 फीसदी क्षमता का इस्तेमाल कर सकेंगी.

- बाहर से सस्ता रिफाइंड ऑयल आने के कारण देशी रिफांइड तेल महंगा पड़ता था. 

- भारत सालाना 1.6 करोड़ टन खाने के तेल का इंपोर्ट करता है. 

- पाम की खेती करने वाले किसानों को भी फायदा होगा. 

- यहां तेल प्रोसेस होने से सरकार को टैक्स भी ज्यादा मिलेगा. 

- तेल इंपोर्ट पर जो हमारा पैसा बाहर जा रहा था, वह भी बचेगा. 

तेल की कीमतों में आया उछाल

बात दें कि पिछले कुछ समय पाम तेल के दामों में लागातार तेजी बनी हुई है. दामों तेजी आने से सरकार ने रिफाइंड पामोलीन पर लगने वाले आयात शुल्क को 50 फीसदी से घटाकर 45 फीसदी और क्रूड पाम पर इंपोर्ट ड्यूटी को 40 फीसदी से घटाकर 37.50 फीसदी कर दिया था. इसके बाद भी तेल की कीमतों में लगातार उछाल आ रहा था. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

दुनिया में सबसे ज्यादा पाम तेल इंडोनिया और मलेशिया में पैदा होता है. इन देशों में बायोडीजल प्रोजेक्ट शुरू होने घरेलू तेल की खपत बायोडीजल इंडस्ट्री में होने लगी है, जिससे तेल की कीमतें बढ़ने लगी हैं. 

स्वामी रामदेव के फिटनेस मंत्र-

योग गुरु स्वामी रामदेव ने बीएसई बुल रन (BSE Bull Run 2020) के लिए ज़ी बिजनेस की इस पहल को सराहा है. उन्होंने कहा कि हम फिट रहेंगे तो देश फिट रहेगा. उन्होंने कहा कि लोगों को अन्य कामों के साथ फिटनेस को भी अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए.