राइट्स इश्यू के जरिए 1200 करोड़ रुपए जुटाएगी Suzlon, इतने करोड़ शेयरों का होगा लेन-देन
Suzlon Rights Issue: कंपनी जल्द ही अपने 240 करोड़ शेयरों का राइट्स इश्यू लेकर आने वाली है और इसके लिए कंपनी को बोर्ड से मंजूरी मिल गई है.
Suzlon Rights Issue: मार्केट में लिस्टेड कंपनी सुजलोन (Suzlon) बॉन्ड के जरिए 1200 करोड़ रुपए जुटाने की योजना बना रही है. कंपनी के बोर्ड ने इसकी मंजूरी दे दी है और कंपनी 240 करोड़ के शेयरों का राइट्स इश्यू के जरिए 1200 करोड़ रुपए जुटाने का प्लान बना रही है. कंपनी की सिक्योरिटी इश्यू कमिटी ने रविवार को एक बैठक की और राइट्स इश्यू के जरिए पूंजी जुटाने पर मंजूरी दी. बता दें कि कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज बीएसई यानी बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में फाइलिंग के दौरान इस बात की जानकारी दी है.
240 करोड़ शेयरों को करेगी इश्यू
बीएसई में फाइल की गई सूचना के मुताबिक, कंपनी 240 करोड़ के शेयरों का राइट्स इश्यू करेगी और इसके जरिए 1200 करोड़ रुपए की पूंजी जुटाएगी. इन शेयरों की फेस वैल्यू 2 रुपए प्रति शेयर रहेगी और इश्यू प्राइस 5 रुपए प्रति शेयर रहेगा. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस इश्यू के बाद कंपनी के आउटस्टैंडिंग इक्विटी शेयरों की संख्या 1007,30,87,083 से बढ़कर 1247,30,87,083 हो जाएगी
राइट्स इश्यू का एनटाइटलमेंट रेश्यो
बीएसई को की गई फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी के राइट्स इश्यू का रेश्यो 5:21 रहेगा. यानी कि हर 21 फुली पेड इक्विटी शेयरों पर 5 राइट्स इश्यू दिए जाएंगे. हालांकि कंपनी ने अभी तक इसकी कोई रिकॉर्ड डेट नहीं बताई है. अगर किसी भी योग्य इक्विटी शेयरहोल्डर्स के पास 5 या उससे ज्यादा की शेयरहोल्डिंग्स है, तो शेयरहोल्डर्स कम से कम 1 इक्विटी शेयर के दावेदार हो जाएगा.
आज कंपनी के शेयर का परफॉर्मेंस
Suzlon एनर्जी के शेयरों के प्रदर्शन की बात करें तो आज ट्रेडिंग सेशन के दौरान इस शेयर में 6.5 फीसदी से भी ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है. बता दें कि आज बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है और सेंसेक्स में 700 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है.