Paytm की पेरेंट कंपनी One97 Communications ने रविवार को सुरेंद्र चावला (Surendra Chawla) को पेटीएम बैंक के सीईओ के रूप में नियुक्त किया है. कंपनी ने ये फैसला भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से मंजूरी मिलने के बाद लिया है. हालांकि, आरबीआई ने पीपीबीएल पर नए ग्राहक जोड़ने पर लगाई पाबंदी को बरकरार रखा है. जानकारी के लिए बता दें, सुरेंद्र चावला को 3 साल के लिए CEO पद की जिम्मेदारी दी गई है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Paytm पेमेंट बैंक बोर्ड के अध्यक्ष विजय शेखर शर्मा ने सुरेंद्र चावला की नियुक्ति पर कहा, 'सुरेंद्र का स्वागत करते हुए मुझे खुशी हो रही है. बैंकिंग में उनका समृद्ध अनुभव और भारतीय वित्तीय परिदृश्य की गहरी समझ पेटीएम पेमेंट्स को और सशक्त बनाने में अहम रोल अदा करेगी. उनके अनुभव से कंपनी को बहुत फायदा होगा.'

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

सुरेंद्र चावला का करियर

सुरेंद्र चावला को रिटेल बैंकिंग में 28 साल से ज्यादा का एक्सपीरियंस है. उन्होंने पेटीएम से पहले HDFC, RBL, ABN और Standard Chartered जैसे बड़े बैंकों में अपनी सेवाएं दी हैं. 

दिसंबर में शेयर बायबैक प्रोग्राम किया लॉन्च

पेटीएम की पैरेंट कंपनी ने दिसंबर में शेयर बायबैक प्रोग्राम को पेश किया था, जिसकी कीमत 850 करोड़ है. माना जा रहा है कि कंपनी अगले छह महीनों में बायबैक स्कीम को पूरी तरह से तैयार कर लेगी और उसे 2023 के मध्य में ग्राहकों के लिए रिलीज किया जाएगा.

पेटीएम के प्लेटफॉर्म पर साल 2022 में जुड़ी ये सर्विसेस

बता दें, साल 2022 में पेमेंट ऐप PayTm ने IRCTC के साथ साझेदारी की थी, जिसके तहत यूजर रेलवे स्टेशन से जनरल और प्लेटफॉर्म टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स को पेटीएम पर सीजनल टिकट को रिन्यू करने के साथ यूपीआई समेत Paytm Wallet, Paytm Postpaid, Net Banking, Credit और Debit Card से पेमेंट करने का विकल्प भी मिलता है. कंपनी का मानना है कि इससे यात्रियों को बहुत फायदा होगा और उन्हें लंबी-लंबी कतारों में नहीं लगना पड़ेगा.