राजधानी दिल्ली और NCR में October 1, 2019 से BS6 पेट्रोल- डीजल की सप्लाई शुरू कर दी गई है. ये पेट्रोल- डीजल BS4 पेट्रोल डीजल की तुलना में ज्यादा साफ इंधन है. ऐसे में BS6 इंधन के इस्तेमाल से प्रदूषण घटाने में मदद मिलेगी. NCR में राजस्थान के अलवल, भरतपुर, करौली, धौलपुर, उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, नोएडा, बागपत, हापुड, बुलंद शहर, शामली और आगरा में BS6 फ्यूल की सप्लाई पहले ही शुरू की जा चुकी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन शहरों में शुरू हुई BS6 इंधन की सप्लाई

October 1, 2019 से NCR के बचे हिस्से जैसे फरीदाबाद, गुरुग्राम, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, पलवल और मेवात में BS6 पेट्रोल- डीजल की सप्लाई शुरू कर दी गई है.  BS6  इंधन तीनों पेट्रोलियम कंपनियों, BPCL, HPCL और इंडिया ऑयल तीनों के पेट्रोल पम्पों पर मिल रहा है.

इतने तेल की होती है खपत
एनसीआर के जिन शहरों में October 1, 2019 से BS6  इंधन की सप्लाई शुरू की गई है इन शहरों में लगभग 6,50,000 मिट्रिक टन तेल की खपत हर महीने होती है. इन इलाकों में पूरी तरह से BS4 तेल को हटा कर BS6 की सप्लाई शूरू की जा चुकी है.
 
इन रिफायनरियों में शुरू हुआ उत्पादन
 सरकार की योजना 01 अप्रैल 2020 से BS6 गाड़ियों के उत्पादन की है. ऐसे में बड़े पैमाने पर BS6 तेल की सप्लाई को बढ़ाया जा रहा है. इंडियन ऑयल (IOCL) की पानीपत और मथुरा स्थित रिफायनरी ने पूरी तरह से BS6 गाड़ियों का उत्पादन शुरू कर दिया है.