Small Business Loan: वित्तीय कंपनी सुंदरम होम फाइनेंस (Sundaram Home Finance) ने तमिलनाडु में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने के उद्देश्य से राज्य के उत्तरी भाग में कदम रखा है. नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFCs) सुंदरम फाइनेंस लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी ने क्षेत्र में परिचालन के पहले वर्ष में 10 करोड़ रुपये के लोन वितरित करने की योजना बनायी है.

20 लाख रुपये तक मिलेगा बिजनेस लोन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सुंदरम होम फाइनेंस  (Sundaram Home Finance) ने कांचीपुरम में एक छोटे कारोबारियों को कर्ज देने को लेकर विशेष इकाई स्थापित की है. यह इकाई ऐसे छोटे कारोबारियों को 20 लाख रुपये तक का लोन प्रदान करेगी. कांचीपुरम में शाखा का उद्देश्य क्षेत्र के साथ-साथ पड़ोसी चेय्यर, वंदावसी, अरक्कोणम, वालाजाबाद, ओरागदम और श्रीपेरंबदूर में छोटे कारोबारों को सेवा देना है. कंपनी ने अक्टूबर, 2022 में स्मॉल बिजनेस लोन सेगमेंट में एंट्री की और संचालन के पहले वर्ष में 65 करोड़ रुपये का लोन डिस्बर्स करते हुए तमिलनाडु के दक्षिण और पश्चिमी हिस्सों में 25 विशिष्ट शाखाएं शुरू कीं.

ये भी पढ़ें- IPO News: श्री बालाजी वॉल्व कंपोनेंट्स आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स, 27 दिसंबर को खुलेगा इश्यू, जानिए पूरी डीटेल

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्ट (MD) लक्ष्मीनारायणन दुरईस्वामी ने एक बयान में कहा, कांचीपुरम (Kancheepuram) एक व्यापारिक केंद्र है और वहां के छोटे और मध्यम उद्यम (SMEs) हाल के दिनों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. यह शहर साल भर लाखों पर्यटकों और श्रद्धालुओं को भी आकर्षित करता है. हमारे होम लोन बिजनेस के लिए उत्तरी तमिलनाडु में हमारी पहले से ही मजबूत उपस्थिति है और हम इस बाजार को अच्छी तरह से समझते हैं.

उन्होंने कहा, हम आने वाले वर्षों में इस क्षेत्र में स्मॉल बिजनेस लोन सेगमेंट में अवसरों का लाभ उठाने के लिए आश्वस्त हैं. तेलंगाना में परिचालन पर सुंदरम होम फाइनेंस (Sundaram Home Finance) ने कहा कि उसने अगले 9 से 12 महीनों में अपने स्मॉल बिजनेस लोन ब्रांच नेटवर्क को दोगुना कर 50 करने की योजना बनाई है.

ये भी पढ़ें- इस सरकारी कंपनी ने दिया बिजनेस अपडेट, 900 MW की सोलर प्रोजेक्ट्स के लिए जीती  बोली, 1 साल में दिया 85% रिटर्न