Exclusive: कर्ज खत्म करने पर Essel Group का क्या है प्लान? देखिए डॉ सुभाष चंद्रा से अनिल सिंघवी की खास बातचीत, सुबह 10:56 बजे
कर्ज खत्म करने को लेकर एस्सेल ग्रुप ने कवायद तेज कर दी है. ग्रुप के चेयरमैन डॉ सुभाष चंद्रा ने इरादा जताया है कि एसेट्स बेचकर जल्द पूरी कर्ज कर दिया जाए.
कर्ज खत्म करने को लेकर एस्सेल ग्रुप ने कवायद तेज कर दी है. ग्रुप के चेयरमैन डॉ सुभाष चंद्रा ने इरादा जताया है कि एसेट्स बेचकर जल्द पूरा कर्ज खत्म कर दिया जाए. ज़ी बिजनेस के मैनेजिंग एडिटर अनिल सिंघवी के साथ खास बातचीत में उन्होंने कहा कि करीब 8 फीसदी के आसपास कर्ज बाकी रह गया है, जो पहले से कम हुआ है.
डॉ. सुभाष चंद्रा ने हर सवाल का दिया खुलकर जबाव
नेटवर्थ के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरे पास ना के बराबर चीजें है. डॉ. सुभाष चंद्रा ने कहा कि जिस घर में मैं रहता हूं उस पर भी कर्ज लेकर बकाए का पेमेंट किया है.
थोड़ी देर में देखिए पूरा इंटरव्यू
ZEE-Sony मर्जर कब तक पूरा होने पर पूछे गए सवालों पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई दिक्कत वाली बात नहीं है. शेयरहोल्डर्स समेत ग्रुप से जुड़े कई सवालों का डॉ. सुभाष चंद्रा ने खुलकर जवाब दिया है. यह पूरा इंटरव्यू आज सुबह 10 बजकर 56 मिनट पर ज़ी बिजनेस पर लाइव होगा.