BSNL Order: वेदांता ग्रुप की ऑप्टिकल और डिजिटल टेक्नोलॉजी कंपनी स्टरलाइट टेक्नोलॉजी (Sterlite Technologies Ltd) BSNL के 1625 करोड़ रुपये के ऑर्डर के लिए सबसे कम बोली लगाकर L1 बिडर बना है. ऑर्डर के दम पर कंपनी के शेयर में सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन में तेज एक्शन देखने को मिल रहा है. कंपनी के शेयर में शुरुआती कारोबार में 5 फीसदी से अधिक तेजी देखने को मिली है.

BSNL से मिला बड़ा ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Sterlite Technologies ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी ने भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के 1625 करोड़ रुपये के ऑर्डर के लिए सबसे कम बोली लगाई है. कंपनी को इसके लिए जम्मू और कश्मीर में भारत नेट के डेवलपमेंट का काम देखना होगा. ये ऑर्डर 3 साल का कंस्ट्रक्शन और 10 साल के मेंटनेंस के लिए दिया गया है.

Sterlite Technologies Share Price: शेयर में दिखा एक्शन

BSNL से मिले बड़े ऑर्डर के दम पर वेदांता ग्रुप की कंपनी Sterlite Technologies के शेयर में तेज एक्शन देखने को मिला है. कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में करीब 5 फीसदी तक भागे हैं. ये वर्तमान में 128 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. इसका 52वीक हाई 162.90 रुपये और 52वीक लो 109.50 रुपये है.