5G Network: ऑप्टिकल और डिजिटल सॉल्यूशन मुहैया कराने वाली कंपनी स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज (Sterlite Technologies) का मानना है कि फाइबर के लिए मजबूत मांग बनी रहेगी. कंपनी ने कहा कि भारत सहित सभी बाजारों में ग्राहक बड़े पैमाने पर नेटवर्क निर्माण को प्राथमिकता देते रहेंगे. बता दें कि भारत में बड़े पैमाने पर 5जी (5G) को लागू किया जा रहा है.

25 करोड़ हो जाएगी 5G ग्राहकों की संख्या

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टरलाइट टेक के मैनेजिंग डायरेक्टर अंकित अग्रवाल ने कहा कि फाइबर विस्तार की तेज गति को देखते हुए कंपनी भारतीय बाजार की संभावनाओं के बारे में काफी सकारात्मक है. आने वाले वक्त में 5G का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक पांच करोड़ से बढ़कर 25 करोड़ हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें- सरकारी कंपनी SCI के प्राइवेटाइजेशन पर सरकार ने दी बड़ी जानकारी, शेयरधारकों को होगा बड़ा फायदा

अग्रवाल ने कहा, हम जो प्रगति कर रहे हैं, उससे उत्साहित हैं और अपने क्षेत्र के लिए मध्य से लंबी अवधि के अवसरों को लेकर सकारात्मक हैं. व्यापक रूप से एसटीएल टेलीकॉम कंपनियों, इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और डेटा केंद्रों पर ध्यान दे रही है. उन्होंने कहा, 5जी (5G), फाइबर टू होम और एंटरप्राइज (FTTH) के लिए इनकी जोरदार प्रतिबद्धता जारी है.

कंपनियां आक्रामक तरीके से आगे बढ़ रही

भारत में भी 5G आने के बाद कंपनियां आक्रामक तरीके से आगे बढ़ रही हैं. अग्रवाल ने कहा, हमारा मानना है कि अगले कुछ वर्षों में भारत में 5G उपयोगकर्ताओं की संख्या 5 करोड़ से बढ़कर 25 करोड़ हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- PM kisan: किसानों के खाते में तब तक नहीं आएंगे 14वीं किस्त के ₹2000, जब तक वे नहीं करेंगे ये काम

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

किसानों के मोबाइल में होने चाहिए ये 5 ऐप, मिनटों में निपटेगा काम, बढ़ेगा मुनाफा