ग्रीन एनर्जी कंपनी को मिला ₹550 करोड़ का ठेका, स्टॉक बना 'रॉकेट', 2 साल में 145% रिटर्न
Energy Stocks: शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, एनर्जी कंपनी को राजस्थान में एक पी.वी प्लांट के लिए 550 करोड़ रुपये का ठेका मिला है.
Sterling and Wilson Renewable Energy: ग्रीन एनर्जी कंपनी स्टर्लिंग एंड विलसन को हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बड़ी खुशखबरी मिली है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, एनर्जी कंपनी को राजस्थान में एक पी.वी प्लांट के लिए 550 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. ऑर्डर मिलने की खबर से एनर्जी स्टॉक में तेजी आई है. कारोबार के दौरान BSE पर शेयर 2.40 फीसदी बढ़कर 689.55 के स्तर पर पहुंच गया. एक हफ्ते में शेयर 10 फीसदी बढ़ा है.
Sterling and Wilson Order Details
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Sterling and Wilson को राजस्थान में 400 400 MW AC / 633 MW DC प्रोजेक्ट के लिए एक नया घरेलू सौर ईपीसी ऑर्डर मिला है. यह पीवी प्लांट और 33/220 केवी पूलिंग सबस्टेशन की ईपीसी शामिल है. इस तिमाही में कुल ऑर्डर इनफ्लो लगभग 900 करोड़ रुपये है, जो कि Q1FY25 में घोषित 2,170 करोड़ रुपये ऑर्डर इनफ्लो के अलावा है.
ऑर्डर जीतने पर बोलते हुए स्टर्लिंग और विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी ग्रुप के ग्लोबल सीईओ अमित जैन ने कहा, हम भारत में एक प्रमुख प्राइवेट रिन्युएबल IPP से एक और बड़ा घरेलू ऑर्डर पाकर खुश हैं. भारतीय बाजार तेजी से बढ़ रहा है और एक स्थापित घरेलू ईपीसी प्लेयर के रूप में हम इस उच्च विकास को लक्षित करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने आगे कहा, इस ऑर्डर जीत के साथ, SWREL ने अब वित्त वर्ष 25 की दूसरी तिमाही में लगभग 900 करोड़ रुपये का घरेलू ऑर्डर हासिल कर लिया है. यह पहली तिमाही में देखे गए 2,170 करोड़ रुपये के ऑर्डर के अतिरिक्त है और हमें एक मजबूत घरेलू बोली पाइपलाइन के कारण इस ऑर्डर गति को और बढ़ाने का भरोसा है.
Sterling and Wilson Share History
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
ग्रीन एनर्जी कंपनी का स्टॉक एक हफ्ते में 10 फीसदी बढ़ा है. जबकि 3 महीने में यह 3 फीसदी से ज्यादा गिरा है. हालांकि, बीते 6 महीने में स्टॉक 17 फीसदी, इस साल अब तक 54 फीसदी और पिछले एक साल में 85 फीसदी चढ़ा है. बीते दो वर्षों में शेयर में 145 से ज्यादा का उछाल आया है.
12:49 PM IST